अगर कुंभ में बिना कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट के पहुंच गए हरिद्वार, जानें क्या होगा आपके साथ?
[ad_1]
(प्रतीकात्मक फोटो)
उत्तराखंड (Uttarakhand) के हरिद्वार (Haridwar) में इन दिनों कुंभ मेला (Kumbh Mela) चल रहा है. कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर सख्ती की जा रही है.
अगर आपके पास कोरोना की रिपोर्ट नहीं है तो आपका रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जाएगा, जिसके लिए रेलवे स्टेशन पर ही दो काउंटर बनाए गए हैं. आपकी टेस्ट रिपोर्ट को 15 मिनट के अंदर आपको सौंप दी जाएगी. अगर आप में कोविड 19 के सिम्पटम्स पाए जाते हैं तो वहीं पर एंबुलेंस की व्यवस्थाएं की गई है, जो कि आपको सीधे सरकार की तरफ से बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटेंस लेकर जाएंगे. इसी तरह की व्यवस्था बस अड्डों पर भी की गई है, जहां पर हर आने वाले यात्री की कोरोनावायरस रिपोर्ट चेक की जा रही है.
टेस्ट रिपोर्ट होनी जरूरी
अगर आपके पास कोरोनावायरस रिपोर्ट नहीं होगी तो आपको गंगा स्नान करने की परमिशन नहीं मिलने वाली है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से टीम हर बस अड्डे रेलवे स्टेशन चेक पोस्ट पर बैठाई गई हैं, जहां पर आपका सैंपल लेकर टेस्ट किया जाएगा. 12 अप्रैल और 14 अप्रैल के होने वाले अमृत स्नान के लिए यह व्यवस्थाएं काफी कड़ी रहने वाली हैं, जिसके लिए प्रशासन और मुस्तैदी से काम कर रहा है. किसी भी तरह से कोरोना का संक्रमण न फैले इस को लेकर व्यवस्थाएं मेला प्रशासन दुरुस्त करने में लगा हुआ है. हर चेक पोस्ट पर निगरानी टीम बढ़ा दी गई है. साथ ही कोरोनावायरस रिपोर्ट को मैंडेटरी किया जा रहा है. इसलिए अगर आप अमृत स्नान के लिए हर की पैड़ी पर आना चाहते हैं तो अपने साथ कोरोनावायरस रिपोर्ट लेकर जरूर आएं.
[ad_2]
Source link