अब सरयू नदी के किनारे मिलीं दर्जनों लाशें, पिथौरागढ़ के लोगों में फैली दहशत
[ad_1]

प्रतीकात्मक तस्वीर
Covid-19 in Uttarakhand : पानी के दूषित होने से लेकर संक्रमण और तेज़ी से फैलने की आशंका ने पहले ही डरे हुए स्थानीय लोगों के बीच सनसनी पैदा कर दी है. वहीं, ज़िला प्रशासन ने साफ इनकार किया कि लाशें ज़िले की हैं.
डरे हुए लोगों में चिंताएं
ज़िले के लोग इस बात से पहले ही डरे हुए बताए गए हैं कि इस महीने वैसे ही कोरोना संक्रमण के आंकड़े ऑल टाइम सबसे ज़्यादा रहे हैं. दूसरे, स्थानीय लोगों ने इस बात पर भी ऐतराज़ जताया है कि शवों का अंतिम संस्कार ठीक से न किए जाने या खुले में किए जाने से संक्रमण फैलने की रफ्तार और बढ़ सकती है. केंद्र भी नदी में लाशें बहती मिलने की मीडिया रिपोर्ट्स पर चिंता ज़ाहिर करते हुए इन्हें चेतावनी की तरह मान चुका है. लेकिन लाशों के नदी किनारे मिलने पर पिथौरागढ़ प्रशासन का कहना कुछ और ही है!
डरे हुए लोगों में चिंताएं
[ad_2]
Source link