उत्तराखंडः बिना रिपोर्ट आने पर पाबंदी, बाहर से नहीं मंगा सकते खाना; इस गांव ने ऐसे किया कोरोना को काबू
[ad_1]
कोरोना से लड़ाई लड़ने सख्त नियम बेतालघाट ब्लाक के खलाड़ गांव में दिख रहे हैं. ब्लाक में कोरोना कहर के बाद भी ये गांव खुद को कोविड संक्रमण से बचाये हुए है.
कोरोना से लड़ाई लड़ने सख्त नियम बेतालघाट ब्लाक के खलाड़ गांव में दिख रहे हैं. केंद्र व राज्य सरकारों के निर्देशों के अलावा इस गांव में कोविड के अपने नियम हैं. शहरों से आने वालों के लिए गांव में कोविड निगेटिव रिपोर्ट प्रधान के पास में जमा करना अनिवार्य है.
दरअसल, नैनीताल में बेतालघाट ब्लाक में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से फैली तो कई गांव इसकी चपेट में आ गए. बावजूद इसके खलाड़ गांव ने अपने गोंब के लोगों को संक्रमण से बचने के लिए कड़े नियम बना दिया. बाजार जाने पर रोक लगा दी गयी. हालांकि 90 परिवारों में बाजार से सामान लाने के लिए कैलाश बधानी खुद बाजार जाते हैं और शाम को ही लिष्ट ले लेते हैं. हालांकि प्रधान कहती हैं कि आसपास अस्पताल न होने के चलते गांव को बचने के लिए ऐसे नियम जरूरी हैं.
[ad_2]
Source link