उत्तराखंड : रामनगर में बीजेपी का चिंतन शिविर शुरू, कल बनेगी विधानसभा चुनाव 2022 की रणनीति
[ad_1]
कल आयोजित होंगे 5 सत्र
इस शिविर में पहले दिन राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री हरक सिंह और यशपाल आर्य नहीं पहुंचे. इस चिंतन शिविर में पहले सत्र से पहले प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि इस शिविर में कल 5 सत्र होंगे. हर सत्र 1 घंटा 15 मिनट का होगा. जिसमें मुख्य रूप से 2022 विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति बनाई जाएगी.
कार्यकर्ताओं के बेहतर काम की चर्चा
कल की मीटिंग में यह भी चर्चा होगी कि प्रदेश में कोविड की दूसरी लहर में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जिस तरह से सराहनीय कार्य किया, वही विपक्ष की भूमिका सिर्फ धरना-प्रदर्शन तक सीमित रही. विपक्ष ने टूलकिट के द्वारा सरकार और बीजेपी को बदनाम करने का जो काम किया, उस पर भी यहां बातचीत होगी. वहीं सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं पर भी बात की जाएगी. आगे इन योजनाओं में सुधार करने की बात भी होगी.
पहले दिन कोरोना की संभावित तीसरी लहर पर चर्चा
पहले दिन की बैठक की ब्रीफिंग हालांकि नहीं की गई. लेकिन सूत्र बताते हैं कि पहले दिन उद्घाटन सत्र में कोविड की दूसरी लहर में हुए काम पर बात हुई. यह भी चर्चा हुई कि तीसरी लहर अगर आती है तो उसमें संगठन और सरकार के स्तर पर क्या किया जा सकता है. कुल मिलाकर लब्बोलबाब यह है कि दूसरी लहर से सबक लेकर तीसरी लहर की तैयारी पुख्ता रखी जाए.
[ad_2]
Source link