उत्तराखंड

कुंभ को प्रतीकात्मक करने पर मुझे सीएम पद से हटाया गया, यह गलत है : त्रिवेंद्र सिंह रावत

[ad_1]

उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत.

उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत.

मीडिया में इस तरह की खबरें पिछले कुछ समय से लगातार बनी हुई हैं कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) की जगह तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) को सीएम बनाए जाने का बड़ा कारण साधु समाज का दबाव था.

उत्तराखंड. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक खास इंटरव्यू में उन क़यासों को खारिज किया, जिनमें कहा जा रहा था कि कुंभ मेले के आयोजन में उनकी सरकार की भूमिका से नाराज़ साधु संन्यासियों के दबाव में उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाया गया. इस बारे में संभवत: पहली बार खुलकर बातचीत करते हुए रावत ने साफ कहा कि साधु समाज की नाराज़गी की बातें तथ्यपूर्ण नहीं हैं. रावत ने कहा कि उन्हें अखाड़ों के उनसे नाराज़ होने की बात वाजिब नहीं लगती. उन्होंने कहा, ‘कोविड 19 को लेकर स्थितियां जितनी गंभीर रहीं, अखाड़े भी उससे वाकिफ़ रहे और कुंभ मेले के आयोजन के लिए जो भी उचित स्वरूप हो सकता था, उस पर साधु समाज राज़ी था.’ यही नहीं, रावत ने यह भी कहा कि साधुओं ने इस बारे में उनके साथ कई बार बैठकें भी की थीं. ये भी पढ़ें : पीएम मोदी के फोन को ‘मन की बात’ बताने पर झारखंड सीएम हीरो बने या विलेन?

​haridwar maha kumbh, kumbh mela 2021, who is uttarakhand cm, uttarakhand cm interview, हरिद्वार महाकुंभ, कुंभ मेला 2021, उत्तराखंड सीएम कौन है, उत्तराखंड सीएम इंटरव्यू

कहा जा रहा है कि साधु समाज पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से नाराज़ था.

कोविड बनाम कुंभ : क्या फेल हुए रावत? हरिद्वार में कुंभ मेले के आयोजन के कारण कोरोना संक्रमण तेज़ी से फैला यानी कुंभ सुपर स्प्रेडर साबित हुआ, इस बारे में रावत ने क्या कहा?

मुझे पता था कि संक्रमण कैसे फैल रहा था इसलिए मेरी सरकार इस बारे में काफी सतर्क थी और उसी के हिसाब से योजना बना रही थी. जबकि फैक्ट्स सबके सामने हैं, तो इस बारे में मेरा बोलना मुनासिब नहीं है.

कुंभ पर क्या था रावत का स्टैंड? विशेष इंटरव्यू के हवाले से टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक रावत ने साफ तौर पर कहा कि उनकी सरकार ‘प्रतीकात्मक कुंभ’ के पक्ष में थी, जिस पर साधु समाज ने भी लिखित में सहमति जताई थी और प्रधानमंत्री तक ने इसे लेकर संतोष जताया था. यह बताते हुए रावत ने कहा कि इसलिए उन्हें लगता है कि कुंभ संबंधी कारणों से उन्हें पद से नहीं हटाया गया.

Youtube Video

ये भी पढ़ें : उन 23 मरीज़ों का पता चला, जो दिल्ली के हिंदू राव अस्पताल से हुए थे ‘लापता’ कैसे होना था कुंभ? रावत के मुताबिक उनकी सरकार पहले तो चाहती थी कि दिव्य और भव्य स्तर पर कुंभ का आयोजन हो, लेकिन कोविड 19 के हालात के मद्देनज़र प्लान कुछ इस तरह का बताया गया था कि प्रतीकात्मक कुंभ के तहत 11 मार्च, 12 अप्रैल, 14 अप्रैल और 27 अप्रैल, शाही स्नानों के सिर्फ चार​ दिनों का ही आयोजन किया जाए.

​haridwar maha kumbh, kumbh mela 2021, who is uttarakhand cm, uttarakhand cm interview, हरिद्वार महाकुंभ, कुंभ मेला 2021, उत्तराखंड सीएम कौन है, उत्तराखंड सीएम इंटरव्यू

हरिद्वार कुंभ में करीब 91 लाख लोग शामिल हुए थे.

फिर कैसे हुआ आयोजन? मार्च के शुरू में ही उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पद पर त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह तीरथ सिंह रावत को लाया गया और फिर कुंभ का प्लान बदला. 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक पूरे एक महीने तक हरिद्वार में कुंभ का आयोजन हुआ, जिसमें करीब 91 लाख श्रद्धालु देश भर से इकट्ठे हुए. कुंभ आयोजन को लेकर नए सीएम ने पहले कहा था ‘महाकुंभ सबके लिए है.’ फिर केंद्र की गाइडलाइनों के मुताबिक निगेटिव रिपोर्ट पर ही एंट्री की बात कही गई. गौरतलब यह भी है कि सीएम बनने के अगले ही दिन तीरथ रावत शाही स्नान के लिए हरिद्वार गए थे.

.quote-box { font-size: 18px; line-height: 28px; color: #767676; padding: 15px 0 0 90px; width:70%; margin:auto; position: relative; font-style: italic; font-weight: bold; }
.quote-box img { position: absolute; top: 0; left: 30px; width: 50px; }
.special-text { font-size: 18px; line-height: 28px; color: #505050; margin: 20px 40px 0px 100px; border-left: 8px solid #ee1b24; padding: 10px 10px 10px 30px; font-style: italic; font-weight: bold; }
.quote-box .quote-nam{font-size:16px; color:#5f5f5f; padding-top:30px; text-align:right; font-weight:normal}
.quote-box .quote-nam span{font-weight:bold; color:#ee1b24}
@media only screen and (max-width:740px) {
.quote-box {font-size: 16px; line-height: 24px; color: #505050; margin-top: 30px; padding: 0px 20px 0px 45px; position: relative; font-style: italic; font-weight: bold; }
.special-text{font-size:18px; line-height:28px; color:#505050; margin:20px 40px 0px 20px; border-left:8px solid #ee1b24; padding:10px 10px 10px 15px; font-style:italic; font-weight:bold}
.quote-box img{width:30px; left:6px}
.quote-box .quote-nam{font-size:16px; color:#5f5f5f; padding-top:30px; text-align:right; font-weight:normal}
.quote-box .quote-nam span{font-weight:bold; color:#ee1b24}

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *