खुशखबरी: अब काठगोदाम से जम्मू और कानपुर के लिए चलेगी गरीब रथ, जानें टाइमिंग
[ad_1]
देहरादून. उत्तराखंड से कानपुर और जम्मू (Kanpur And Jammu) जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. उत्तराखंड के रेल यात्रियों को अब काठगोदाम से कानपुर और काठगोदाम (Kathgodam) से जम्मू के लिए सीधे ट्रेन मिल जाएगी. जिससे इन शहरों के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी. रेलवे काठगोदाम से कानपुर और काठगोदाम से जम्मू के बीच वीकली ट्रेनें (Weekly Trains) चलाने जा रहा है. ये ट्रेनें कोरोना में यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए रेलवे को बंद करनी पड़ी थीं.
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए जम्मू से काठगोदाम के बीच गरीब रथ (04690) वीकली स्पेशल ट्रेन को 11 जुलाई, 2021 से चलाने का फैसला लिया है. जबकि काठगोदाम से ये ट्रेन 13 जुलाई को जम्मू के लिए रवाना होगी. ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा. जम्मूतवी-काठगोदाम (04690 ) गरीबरथ साप्ताहिक विषेष गाड़ी 11 जुलाई, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक रविवार को जम्मूतवी से 23.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन पठानकोट कैण्ट से 01.05 बजे, जलन्धर कैण्ट से 03.05 बजे, लुधियाना से 04.10 बजे, अम्बाला कैण्ट से 06.05 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 06.45 बजे, सहारनपुर से 07.45 बजे, लक्सर से 08.33 बजे, मुरादाबाद से 10.45 बजे, रामपुर से 11.22 बजे, बिलासपुर रोड से 11.48 बजे, रूद्रपुर सिटी से 12.04 बजे, लालकुआं से 12.37 बजे तथा हल्द्वानी से 13.11 बजे छूटकर काठगोदाम 13.35 बजे पहुंचेगी.
कैण्ट से 07.25 बजे छूटकर जम्मूतवी 09.30 बजे पहुंचेगी
वापसी यात्रा में 04689 काठगोदाम-जम्मूतवी गरीबरथ साप्ताहिक विषेष गाड़ी 13 जुलाई, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार को काठगोदाम से 18.20 बजे प्रस्थान कर हल्द्वानी से 18.37 बजे, लालकुआं से 19.15 बजे, रूद्रपुर सिटी से 19.45 बजे, बिलासपुर रोड से 20.01 बजे, रामपुर से 20.50 बजे, मुरादाबाद से 21.45 बजे, लक्सर से 23.47 बजे, दूसरे दिन सहारनपुर से 01.05 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 01.34 बजे, अम्बाला कैण्ट से 02.40 बजे, लुधियाना से 04.35 बजे, जलन्धर कैण्ट से 05.35 बजे तथा पठानकोट कैण्ट से 07.25 बजे छूटकर जम्मूतवी 09.30 बजे पहुंचेगी.
कानपुर के लिए चलेगा ये गरीब रथ
काठगोदाम-कानपुर सेन्ट्रल ( 05312 ) गरीब रथ वीकली स्पेशल ट्रेन 12 जुलाई, 2021 से सप्ताह में हर सोमवार को और कानपुर सेन्ट्रल-काठगोदाम (05311) गरीब रथ वीकली स्पेशल ट्रेन 13 जुलाई, 2021 से हर मंगलवार को चलायी जाएगी. 05312 काठगोदाम-कानपुर सेन्ट्रल गरीब रथ स्पेशल वीकली ट्रेन 12 जुलाई, 2021 से अगले आदेश तक हर सोमवार को काठगोदाम से 19.10 बजे प्रस्थान कर हल्द्वानी से 19.27 बजे, लालकुआं से 20.09 बजे, किच्छा से 20.33 बजे, बहेड़ी से 20.54 बजे, भोजीपुरा से 21.37 बजे, इज्जतनगर से 22.05 बजे, बरेली सिटी से 22.30 बजे, बरेली से 22.53 बजे, दूसरे दिन शाहजहाँपुर से 00.07 बजे तथा लखनऊ जं. से 03.05 बजे छूटकर कानपुर सेन्ट्रल 04.35 बजे पहुंचेगी.
वापसी यात्रा में 05311 कानपुर सेन्ट्रल-काठगोदाम गरीबरथ स्पेशल वीकली ट्रेन 13 जुलाई, 2021 से अगले आदेश तक हर मंगलवार को कानपुर सेन्ट्रल से 06.10 बजे प्रस्थान कर लखनऊ जं. से 08.05 बजे, शाहजहाँपुर से 10.27 बजे, बरेली से 11.35 बजे, बरेली सिटी से 11.59 बजे, इज्जतनगर से 12.17 बजे, भोजीपुरा से 12.32 बजे, बहेड़ी से 12.55 बजे, किच्छा से 13.13 बजे, लालकुआं से 13.45 बजे तथा हल्द्वानी से 14.14 बजे छूटकर काठगोदाम 14.40 बजे पहुंचेगी.
[ad_2]
Source link