जम्मू – कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने आठ सिविल न्यायाधीशों के स्थानांतरण का आदेश किया जारी
जम्मू । कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ताशी राबस्टन ने वीरवार को आठ सिविल न्यायाधीशों (जूनियर डिवीजन) मुंसिफ के स्थानांतरण का आदेश जारी कर दिया। द्रास में एडिशनल मोबाइल मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात डेल्डन एंगमो को जम्मू में मुंसिफ (एलआरपी) बनाया गया है।शफीक मुश्ताक लोन (तीसरे अतिरिक्त मुंसिफ, श्रीनगर) को मुंसिफ संकू बनाया गया है। वह मुंसिफ जंस्कार के न्यायालय का प्रभार भी संभालेंगे। मुंसिफ मागम अगले आदेश तक अपने काम के अलावा मुंसिफ कोर्ट / अतिरिक्त विशेष मोबाइल मजिस्ट्रेट (बीरवाह) का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे। स्थानांतरित न्यायिक अधिकारी 31 दिसंबर तक नई पदस्थापना वाले स्थान पर रिपोर्ट करेंगे।
जम्मू-कश्मीर व लद्दाख उच्च न्यायालय में 2 से 28 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया जा चुका है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जम्मू और श्रीनगर विंग के न्यायाधीशों को तत्काल प्रकृति के सभी मामलों की सुनवाई के लिए अवकाश न्यायाधीश के रूप में नामित किया है।जम्मू विंग के लिए न्यायमूर्ति मोक्ष खजूरिया काजमी को 9 जनवरी से 14 जनवरी तक, न्यायमूर्ति राहुल भारती को 16 जनवरी से 21 जनवरी तक और न्यायमूर्ति मोहम्मद अकरम चौधरी को क्रमश: 23 से 28 जनवरी तक अवकाश न्यायाधीश नामित किया गया है।
इसी प्रकार कश्मीर संभाग के लिए न्यायमूर्ति राजेश सेखरी को 9 से 14 जनवरी, न्यायमूर्ति वसीम सादिक नरगल को 16 जनवरी से 21 जनवरी तथा न्यायमूर्ति मोहन लाल को क्रमश: 23 से 28 जनवरी तक अवकाश न्यायाधीश नामित किया गया है।