डॉ निधी उनियाल के समर्थन में यूकेडी मैदान में , फूंका स्वास्थ सचिव पंकज पांडे का पुतला
[ad_1]
देहरादून। स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडे के इस्तीफे की मांग को लेकर अब यूकेडी भी मैदान में उतर गई है, जहां उत्तराखंड क्रांति दल ने राज्य सरकार से स्वास्थ्य सचिव के इस्तीफे की मांग की है तो वही पंकज पांडे की पत्नी पर भी कार्यवाही की बात की है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की बेटी डॉ निधी उनियाल अपने कर्तव्यों का पालन कर रही थी और उन्हें अफसरशाही का शिकार होना पड़ा। इस पूरे मामले में उत्तराखण्ड क्रांति दल ने द्रोण चौक पर स्वास्थ सचिव पंकज पांडे का पुतला फूंकते हुए अपना विरोध जताया।
क्या है पूरा मामला –
शिकायतकर्ता डॉ. निधि उनियाल राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में वरिष्ठ फिजिशियन एवं एसोसिएट प्रोफेसर हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार को वह अस्पताल में अपनी ओपीडी में मरीजों को देख रही थीं। इसी दौरान अस्पताल प्रशासन ने उन्हें स्वास्थ्य सचिव डॉ. पंकज पांडेय की पत्नी की तबियत जांचने उनके घर जाने के लिए कहा। मरीजों की भीड़ देखते हुए एक बार डॉ. निधि ने असमर्थता भी जताई, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने कहा कि वहां जाना जरूरी है। इस पर डॉ. निधि अपने दो मेडिकल स्टाफ के साथ उनके घर पहुंचीं। सचिव की पत्नी की जांच करने के बाद डॉक्टर ने जरूरी परामर्श दिया। उसके बाद डॉ.निधि ने ब्लड प्रेशर जांचने की भी बात कही। डॉ. निधि ने बताया कि बीपी इंस्ट्यूमेंट बाहर कार में छूट गया था, जिसे लेने उन्होंने स्टाफ को भेजा।
[ad_2]
Source link