उत्तराखंड

तेजस्वी यादव और मीसा भारती पर FIR दर्ज होने पर सुशील मोदी ने दिया यह बड़ा बयान

[ad_1]

पटना. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने तेजस्वी यादव और मीसा भारती पर एफआईआर दर्ज होने पर बड़ा बयान दिया है. मोदी ने कहा है कि यह आश्चर्य की बात नहीं है. यह राजद और लालू परिवार की पुरानी संस्कृति रही है. राजद में पैसे लेकर टिकट देना, मंत्री बनाना या किसी तरह का और काम करने की परंपरा रही है. पूर्व के कई ऐसे उदाहरण हैं, जिसमें पैसे लेकर काम करने का लालू परिवार ने काम किया है. बता दें कि बक्सर एवं भागलपुर के कुछ व्यक्तियों ने पैसे लेकर टिकट न देने का आरोप राजद पर लगाया है और इसकी शिकायत की थी, जिसके बाद कोर्ट ने तेजस्वी यादव और मीसा भारती समेत कई लोगों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश जारी किया था.

सुशील मोदी ने कहा हौै कि लालू प्रसाद यादव के बिना तेज प्रताप और तेजस्वी की कोई औकाद नहीं है. राजद में राज्यसभा के सांसद हो या एमएलसी सभी वैसे दे कर ही पद हासिल करते हैं. मोदी ने कहा कि जिन्होंने पैसे देकर सीट लिया है, उनमें शराब माफिया, बालू माफिया और बड़े-बड़े कांट्रेक्टर भी शामिल हैं.

tejaswi yadav, fir on tejashwi yadav, fir on misa bharti, court order, RJD ticket, loksabha election ticket, five crore, fir will be lodged,  bihar political news, bihar news, rjd news, lalu prasad yadav, sushil modi, sushil kumar modi, तेजस्‍वी यादव पर एफआईआर, मीसा भारती पर एफआईआर, मदन मोहन झा, कोर्ट का आदेश, लोकसभा चुनाव का टिकट, राजद का टिकट, पांच करोड़ में बेचा टिकट, बिहार की राजनीतिक खबरें, भागलपुर लोकसभा चुनाव 2019, टिकट के बदले लिया पैसा, सुशील मोदी, सुशील कुमार मोदी का आरोप, लालू प्रसाद यादव, आरजेडी, राष्ट्रीय जनता दल, राजद

तेजस्वी यादव और मीसा भारती समेत कुछ अन्य राजनीतिक हस्तियों पर कोर्ट के निर्देश के बाद एफआईआर दर्ज किया गया है. (File Photo)

लालू की तरह पैसे लेकर तेजस्वी भी कार्य कर रहे हैं
गौरतलब है कि पटना जिले की एक अदालत ने 2019 के लोकसभा चुनाव में टिकट पाने के इच्छुक एक व्यक्ति के पांच करोड़ रुपये की ठगी के आरोप के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव और कुछ अन्य राजनीतिक हस्तियों के खिलाफ पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विजय किशोर सिंह ने संजीव कुमार सिंह की याचिका पर 16 सितंबर को उक्त आदेश पारित किया था.

शिकायतकर्ता ने यह आरोप लगाया था
संजीव के मुताबिक, ‘वह कांग्रेस से जुड़े हैं और भागलपुर सीट से 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी के टिकट के इच्छुक थे और टिकट दिलाने का वादा कर उनसे ठगी की गई. अपनी शिकायत में संजीव ने तेजस्वी की बड़ी बहन और राज्यसभा सदस्य मीसा भारती के अलावा बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मदन मोहन झा, दिवंगत सदानंद सिंह और उनके बेटे शुभानंद मुकेश के अलावा पार्टी प्रवक्ता राजेश राठौर पर भी ठगी संबंधी आरोप लगाया है.

tejaswi yadav, fir on tejashwi yadav, fir on misa bharti, court order, RJD ticket, loksabha election ticket, five crore, fir will be lodged,  bihar political news, bihar news, rjd news, lalu prasad yadav, sushil modi, sushil kumar modi, तेजस्‍वी यादव पर एफआईआर, मीसा भारती पर एफआईआर, मदन मोहन झा, कोर्ट का आदेश, लोकसभा चुनाव का टिकट, राजद का टिकट, पांच करोड़ में बेचा टिकट, बिहार की राजनीतिक खबरें, भागलपुर लोकसभा चुनाव 2019, टिकट के बदले लिया पैसा, सुशील मोदी, सुशील कुमार मोदी का आरोप, लालू प्रसाद यादव, आरजेडी, राष्ट्रीय जनता दल, राजद

सुशील मोदी ने कहा हौै कि लालू प्रसाद यादव के बिना तेज प्रताप और तेजस्वी की कोई औकाद नहीं है.

अदालत के आदेश के बाद एफआईआर दर्ज
अदालत ने संजीव की शिकायत पर पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जांच करने का निर्देश दिया है.राजद के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक मृत्युंजय तिवारी ने कहा, ‘हम इस बात से स्तब्ध हैं कि इस तरह की शिकायत पर विचार किया गया है. शिकायतकर्ता का दावा है कि वह कांग्रेस का टिकट मांग रहा था और उसने हमारी पार्टी के नेताओं को आरोपी बनाया है.’

ये भी पढ़ें: Delhi-NCR के 260 ठेके 1 अक्टूबर से होंगे बंद, अब यहां से खरीद सकेंगे शराब

बता दें कि बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद कांग्रेस की पुरानी सहयोगी रही है और दोनों दलों ने गठबंधन में उक्त लोकसभा चुनाव लड़ा था. भागलपुर सीट से राजद के मौजूदा सांसद शैलेश कुमार उर्फ ​​बुलो मंडल ने चुनाव लड़ा था, जो जेडीयू के अजय मंडल से पराजित हुए थे. कांग्रेस नेताओं ने शिकायतकर्ता के पार्टी के साथ जुड़ाव के दावे पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *