दावा: सपने में आए भगवान शिव ने बताई मंदिर की जगह, भक्तों ने खुदाई की तो हुआ चमत्कार
[ad_1]
सांकेतिक फोटो. Image-shutterstock.com
Uttarakhand News: कहा जाता है देवीभूमि उत्तराखंड (Uttarakhand) के कण कण में भगवान विराजमान हैं. चंपावत जिले के एक गांव में इस हकीकत को बयां करती तस्वीर दिखी है.
कहतें हैं सपने भी सच होतें हैं. भगवान शिव के दिन कहे जाने वाले बीते सोमवार को एक मां- बेटे को आये सपने में घर के पास की पहाड़ी में मंदिर दबे होने के संकेत मिलतें हैं. सुबह सपना देखने वाले शिव भक्त सागर ने गांव वालों के साथ खुदाई की तो भगवान शिव का एक प्राचिन मंदिर मिल गया, जिसमें भगवान गणेश, चतुर्भुज देवी की मूर्तियां भी मिली है. यही नहीं खुदाई के दौरान भी मां बेटे को उस स्थान पर देव डागर का अवतार हो गया.
चंद राजाओं की राजधानीचंद राजाओं की राजधानी कहे जाने वाली चंपावत के चेकुनीबोहरा गांव की एक पहाड़ी में खुदाई के दौरान मिलें मन्दिर और मूर्तियों को लेकर जानकर बताते हैं खुदाई में मन्दिर में मिलें भग्नावशेष. चंपावत में कत्यूरी शासन और चंद राजाओं के दौर में बने मन्दिर की तरह है. मौजूदा समय उन मंदिरों का संरक्षण पुरातत्व विभाग कर रहा है. खुदाई में प्राचीन शिव मंदिर मिलने के बाद खुदाई स्थल पर स्थानीय लोगों के साथ जिसे भी पता चला वह उस खुदाई स्थल की जगह जाता दिखा जहां प्राचीन मंदिर मिला है.
[ad_2]
Source link