उत्तराखंड

देहरादून में नाइट कर्फ्यू लगा सकती है उत्तराखंड सरकार, कोरोना ने बढ़ाई चिंता

[ad_1]

देहरादून में बढ़े कोरोना के मामले.  (प्रतीकात्मक तस्वीर: shutterstock)

देहरादून में बढ़े कोरोना के मामले. (प्रतीकात्मक तस्वीर: shutterstock)

UK News Update: उत्तराखंड (Uttarakhand) की राजधानी देहरादून में राज्य सरकार नाईट कर्फ्यू (Night-Curfew) लगा सकती है. कोरोना संक्रमण के अधिक मामले वाले जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया जा सकता है.

देहरादून. उत्तराखंड (Uttarakhand) की राजधानी देहरादून (Dehradun) में राज्य सरकार नाईट कर्फ्यू लगा सकती है. कोरोना संक्रमण के अधिक मामले वाले जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया जा सकता है. इसमें राजधानी देहरादून भी शामिल है. इसके संकेत सीएम तीरथ सिंह रावत ने दिए हैं. सीएम ने कहा कि नाइट कर्फ्यू पर शुक्रवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में चर्चा की जाएगी. इसके बाद इसको लेकर ऐलान किया जाएगा. बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार की  बढ़ा दी है. इसके तहत ही नाइट कर्फ्यू लगाने के संकेत दिए जा रहे हैं.

बता दें कि कोरोना संक्रमण के मददेनजर उत्तराखंड में देहरादून सबसे हॉट स्पॉट बना हुआ है. पूरे उत्तराखंड में कोविड के पांच हजार से अधिक एक्टिव केस हैं. इसमें से सबसे अधिक करीब दो हजार मामले अकेले देहरादून में हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर हरिद्वार है. हरिद्वार में डेढ़ हजार, नैनीतला में साढे पांच सौ एक्टिव केस हैं. इन तीनों जिलों में रोज सबसे अधिक केस भी मिल रहे हैं. इसके रोकथाम के लिए ही नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया जा सकता है. आज शाम तक इसको लेकर स्थिति स्पष्ट की जा सकती है.

हरिद्वारा में कुंभी की भीड़
बता दें कि हरिद्वार में इन दिनों कुंभ मेला लगा है. कुंभ मेले में देशभर के साथ ही विदेशों से भी लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. ऐसे में यहां कोरोना स्प्रेड की आशंका भी बनी हुई है. हालांकि सरकार ने अब कोरोना के बगैर निगेटिव सर्टिफिकेट कुंभ में एंट्री पर बैन लगा दी है. बगैर सर्टिफिकेट वालों का रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड पर ही जांच की जा रही है.





[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *