नए साल के जश्न को लेकर फुल हुए होटल, होम स्टे और रिजॉर्ट
हल्द्वानी। नए साल पर पर्यटन नगरी भीमताल पर्यटकों से गुलजार रहेगी। 10 दिन पहले ही होटल, होम स्टे और रिजॉर्ट में 100 फीसदी बुकिंग हो चुकी है। इससे कारोबारी खासे उत्साहित हैं। होटल एसोसिएशन के महासचिव आरके जोशी ने बताया कि 30 और 31 दिसंबर की बुकिंग फुल हो चुकी है।
नए साल पर पर्यटकों के लिए बोन फायर, कपल डांस, लाइव म्यूजिक एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। होटल संचालक भूपेंद्र कनौजिया ने बताया कि नए साल पर भीमताल, नौकुचियताल, सातताल एवं मेहरागांव में भी बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद है।