पानीपत किसान भवन में गन्ने के दाम न बढ़ाने को लेकर प्रदेश स्तरीय बैठक का किया गया आयोजन
हरियाणा। पानीपत किसान भवन में बुधवार को गन्ने के दाम न बढ़ाने को लेकर प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इसमें हरियाणा भर से सैंकड़ों किसानों ने भाग लिया। पिछली बार सड़क जाम की रणनीति बनाने के बाद इस बार सीएम सिटी में सड़कों को जाम करने की रणनीति बनाई है।इसमें 17 जनवरी को सीएम सिटी करनाल की सभी सड़कों को जाम करके गन्ने के दाम बढ़ाने की मांग की जाएगी। प्रदेशअध्यक्ष रत्न मान ने बताया कि सरकार लगातार किसानों की मांग को अनदेखा करने का काम कर रही है। अगर सरकार किसानों की मांग पूरी कर देती तो सीएम सिटी घेराव का काम नहीं किया जाता। इसी के साथ सीएम का पुतला फूंकने की भी तैयारी है।
17 जनवरी को करनाल में सीएम सिटी का घेराव करने के लिए पानीपत से सुबह किसानों के ट्रैक्टर का जत्था पानीपत टोल प्लाजा से रवाना होगा। जिसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के साथ पानीपत, सोनीपत, राई, बहालगढ़ समेत अन्य जगहों के किसानों सैकड़ों ट्रैक्टर के साथ रवाना होंगे। इसी के साथ कुरुक्षेत्र, कैथल और अंबाला के किसान करनाल में राकेश टिकैत के जत्थे के साथ मिलेंगे।