उत्तराखंड

पूर्व केंद्रीय मंत्री बच्ची सिंह रावत का एम्स ऋषिकेश में निधन, 71 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

[ad_1]

बच्ची सिंह रावत उत्तराखंड के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक थे (फाइल फोटो)

बच्ची सिंह रावत उत्तराखंड के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक थे (फाइल फोटो)

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने बच्ची सिंह रावत के निधन (Bachchi Singh Rawat Death) पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा, ‘प्रभु दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें, और शोकाकुल परिजनों को धैर्य और दुख सहने की शक्ति प्रदान करें’

ऋषिकेश. पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बच्ची सिंह रावत का रविवार को निधन (Bachi Singh Rawat Death) हो गया. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ऋषिकेश के चिकित्सा अधीक्षक बी.एस बस्तिया ने बच्ची सिंह रावत के निधन की पुष्टि की. रावत को सांस लेने में शिकायत के बाद शनिवार को एम्स ऋषिकेश में भर्ती करवाया गया था. वो 71 वर्ष के थे. उन्हें हल्द्वानी से एयर एंबुलेंस (Air Ambulance) के जरिए एम्स ऋषिकेश लाया गया था जहां उन्हें तुरंत आपातकालीन वार्ड में ले जाकर उपचार शुरू किया गया था. शुरुआती जांच में उनके फेफड़ों में संक्रमण का पता चला था.

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बच्ची सिंह रावत के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा, ‘प्रभु दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें, और शोकाकुल परिजनों को धैर्य और दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.’

बच्ची सिंह रावत अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ क्षेत्र से चार बार सांसद रहे थे, और लगातार तीन बार उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को चुनाव में पटखनी दी थी. बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी के करीबी माने जाने वाले बच्ची सिंह रावत केंद्र की अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में विज्ञान और प्रोद्यौगिकी राज्य मंत्री रहे थे. (भाषा से इनपुट) 





[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *