पूर्व केंद्रीय मंत्री बच्ची सिंह रावत का एम्स ऋषिकेश में निधन, 71 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
[ad_1]
बच्ची सिंह रावत उत्तराखंड के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक थे (फाइल फोटो)
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने बच्ची सिंह रावत के निधन (Bachchi Singh Rawat Death) पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा, ‘प्रभु दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें, और शोकाकुल परिजनों को धैर्य और दुख सहने की शक्ति प्रदान करें’
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बच्ची सिंह रावत के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा, ‘प्रभु दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें, और शोकाकुल परिजनों को धैर्य और दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.’
बच्ची सिंह रावत अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ क्षेत्र से चार बार सांसद रहे थे, और लगातार तीन बार उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को चुनाव में पटखनी दी थी. बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी के करीबी माने जाने वाले बच्ची सिंह रावत केंद्र की अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में विज्ञान और प्रोद्यौगिकी राज्य मंत्री रहे थे. (भाषा से इनपुट)
[ad_2]
Source link