बैंकिंग से लेकर जीएसटी तक में नए साल के पहले दिन से होने वाले हैं बड़े बदलाव, आप पर होगा सीधा असर
नई दिल्ली। कुछ ही दिनों में नए साल की शुरुवात होने वाली इसके साथ ही बैंकिंग सिस्टम में भी कई बड़े बदलाव होने वाले हैं जिसका असर सीधा आम आदमी पर होगा। इसमें बैंक लॉकर से लेकर गाड़ी खरीदने संबंधित बदलाव शामिल हैं। नए साल के आगमन के बाद पहली तारीख से 5 बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, इनमें से एक है गाडिय़ों की कीमत बढऩा, मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर, टाटा मोटर्स, मर्सिडीज-बेंज, ऑडी, रेनॉल्ट, किआ इंडिया और एमजी मोटर 1 जनवरी 2023 से अपनी गाडिय़ों की कीमत बढ़ा देंगी। इसके साथ ही बैंक लॉकर का इस्तेमाल करने के लिए भी आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपने नए लॉकर समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
इसके अलावा नए साल पर कुछ बैंक क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम भी बदलने वाले हैं। इसमें बैंक क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड्स पॉइंट और फी स्ट्रक्चर में बदलाव करेगा, साथ ही ने अपने कार्डहोल्डर्स के लिए भी कुछ नियम बदले हैं। पहली जनवरी से होने वाले नियमों में बदलाव के बारे में भी आपको जागरूक जाने की जरूरत है इसमें 5 करोड़ से अधिक का सालाना टर्नओवर करने वाले कारोबारियों के लिए अब इ-इनवॉइस बनाना जरूरी होगा इसमें फोन संबंधित एक बदलाव भी शामिल है। 1 तारीख से हर फोन निर्माता और उसका आयात व निर्यात करने वाली कंपनी के लिए हर फोन के नंबर का रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा।