उत्तराखंड

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! काठगोदाम से फिर से चलेगी संपर्क क्रांति और शताब्दी एक्सप्रेस

[ad_1]

देहरादून. कोरोना महामारी (corona pandemic) के कारण बेहद कम पैसेंजर्स की संख्या को देखते हुए तकरीबन डेढ़ महीने पहले रेलवे ने कई अहम ट्रेनों को न चलाने का फैसला लिया था जिसमें उत्तराखंड और दिल्ली के मध्य लाइफ लाइन कही जाने वाली संपर्क क्रांति (05035/36) और शताब्दी एक्सप्रेस (02039/40) ट्रेन शामिल थी, क्योंकि अब सरकार धीरे-धीरे अनलॉक की तरफ बढ़ रही है. इसलिए रेलवे ने संपर्क क्रांति और शताब्दी एक्सप्रेस को फिर से चलाने का फैसला लिया है.

संपर्क क्रांति 11 जून से पहले की तरह चलने लगेगी. जबकि काठगोदाम से नई दिल्ली के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस 14 जून से चलना शुरु हो जाएगी. काठगोदाम स्टेशन के सुपरिटेंडेंट चयन रॉय के मुताबिक रेलवे की तरफ से इन ट्रेनों को फिर से सुचारू करने का आदेश आ चुका है. जिसकी तैयारी की जा रही है.

बेहद अहम हैं दोनों ट्रेनें

संपर्क क्रांति और शताब्दी एक्सप्रेस सामान्य दिनों में रोजाना काठगोदाम और देश की राजधानी दिल्ली  के बीच चलती हैं। इन ट्रेनों के जरिए अच्छी खासी संख्या में यात्री यात्रा करते हैं जिसमें बड़ी संख्या उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों और उत्तराखंड के प्रवासी नौकरी-पेशा लोगों  की है जो उत्तराखंड से बाहर दूसरे राज्यों में काम करते हैं.फिर से चलेंगे ये ट्रेनें 

संपर्क क्रांति और शताब्दी को चलाने का फैसला बुधवार को हुआ, लेकिन पूर्वोत्तर रेलवे ने मंगलवार को कई और ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया था. जिसमें उत्तराखंड को दिल्ली और लखनऊ से जोड़ने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं.

– 02091 देहरादून-काठगोदाम विशेष ट्रेन 11 जून, 2021 से चलेगी.

– 02092 काठगोदाम-देहरादून विशेष ट्रेन 11 जून, 2021 से चलेगी.

– 05044 काठगोदाम-लखनऊ जंक्शन स्पेशल ट्रेन 15 जून, 2021 से चलेगी.

– 05043 लखनऊ जंक्शन-काठगोदाम स्पेशल ट्रेन 14 जून, 2021 से चलेगी.

– 05035 दिल्ली-काठगोदाम स्पेशल ट्रेन 11 जून, 2021 से चलेगी.

– 05356 रामनगर-मुरादाबाद के बीच स्पेशल ट्रेन 11 जून, 2021 से शुरु हो जाएगी.

– 05355 मुरादाबाद-रामनगर स्पेशल ट्रेन 11 जून, 2021 से  शुरु होगी।.

– 05356 रामनगर-मुरादाबाद के बीच स्पेशल ट्रेन 11 जून, 2021 से चलेगी.

– 05325 टनकपुर-दिल्ली के बीच स्पेशल ट्रेन 12 जून, 2021 से चलेगी.

– 05326 दिल्ली-टनकपुर स्पेशल ट्रेन 13 जून, 2021 से चलाई जाएगी.

– 05040 कासगंज-कानपुर अनवरगंज स्पेशल ट्रेन 16 जून, 2021 से चलेगी.

– 05039 कानपुर अनवरगंज-कासगंज स्पेशल ट्रेन 16 जून, 2021 से  चलेगी.

– 05038 कासगंज-कानपुर अनवरगंज स्पेशल ट्रेन 16 जून, 2021 से चलेगी.

– 05037 कानपुर अनवरगंज-कासगंज स्पेशल ट्रेन 17 जून, 2021 से चलेगी.



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *