रुड़की में अतिक्रमण हटाने पहुंची फोर्स तो ग्रामीण भिड़े, पथराव हुआ, फिर लाठीचार्ज
[ad_1]
मामला कुछ इस तरह है कि तालाब पर अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और प्रशासन की टीम पर पथराव के बाद भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने बल का प्रयोग किया, जिसमें कुछ ग्रामीण और पुलिसकर्मी घायल हुए. कुछ महिलाओं के भी घायल होने की खबर है. घायलों का मेडिकल करवाया जा रहा है. वहीं, एएसडीएम पूरन सिंह राणा ने कहा कि कुछ ग्रामीण तालाब पर भराव करके मूर्ति स्थापित करने की कौशिश कर रहे थे. इस बारे में पहले भी ग्रामीणों को दफ्तर में बुलाकर समझाइश दी गई थी, लेकिन ग्रामीणों के न मानने पर पुलिस और प्रशासन की टीम को मौके पर पहुंचकर एक्शन लेना पड़ा.
ये भी पढ़ें : अब साल भर खुलेंगे कॉर्बेट और राजाजी पार्क, क्यों हुआ फैसला और क्या है चुनौती?
ग्रामीणों के पथराव के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया, महिलाओं समेत कुछ लोग घायल हुए.
राणा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक तालाब की भूमि को 1951 की कंडीशन में लाया जाना है और उस पर जो भी अतिक्रमण तबसे हुआ है, उसे हटाया जाना है. उन्होंने कहा कि मौके से मूर्ति को हटा दिया गया है. वहीं, वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. एहतियातन पुलिस फोर्स गांव में तैनात की गई है.
[ad_2]
Source link