हरिद्वार कुंभ: मेले में 5 दिन में आए 1700 संक्रमित, श्रद्धालुओं के साथ 20 से अधिक साधु-संत शामिल
[ad_1]
हरिद्वार में 12 वर्षों में आयोजित होने वाले कुंभ मेले में इस महामारी का खौफ नहीं है. यही वजह रही कि कुंभ के पहले शाही स्नान के दिन सोमवार को गंगा नदी में डुबकी लगाने वालों की संख्या 21 लाख को पार कर गई. (ANI)
महाकुंभ हरिद्वार में कोरोना संक्रमित हुए महामंडलेश्वर की मौत हो गई है. इसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है. कुंभ मेले में 5 दिन में आए 1700 संक्रमित आए हैं, इसमें श्रद्धालुओं के साथ 20 से अधिक साधु-संत शामिल हैं.
- Last Updated:
April 15, 2021, 10:14 PM IST
वहीं उत्तराखंड में कोविड-19 संक्रमण की स्थिति लगातार गहराती जा रही है. पिछले 24 घंटे में उत्तराखंड में कोविड-19 संक्रमण के दो हजार नए केस सामने आ चुके हैं, वहीं 13 लोगों की मौत हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 10 से 14 अप्रैल तक हरिद्वार कुंभ मेला क्षेत्र में कोविड -19 से 1,700 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समारोहों में से एक कोरोनोवायरस के मामलों में तेजी से बढ़ाने में योगदान दे रहा है.
मेला स्थल में पांच दिन में 2,36,751 कोरोना टेस्ट किया गया, इसमें से 1,701 कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं. हरिद्वार के मुख्य चिकित्सा अधिकारी शंभु कुमार झा ने गुरुवार को कहा कि आरटी-पीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्ट दोनों में पांच दिन की अवधि में हरिद्वार से देवप्रयाग तक फैले पूरे मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं और विभिन्न अखाड़ों में साधु संतों की टेस्ट रिपोर्ट शामिल है.
उत्तराखंड में अभी तक पॉजिटिव केसों की कुल संख्या एक लाख 14 हजार के पार पहुंच गई है, तो मौतों का आंकड़ा भी 28 सौ के आसपास पहुंच गया है. रोज बड़े पैमाने पर केस सामने आने के बाद अस्पतालों में भी स्थिति नियंत्रण से बाहर होती जा रही है. अधिकांश निजी हॉस्पिटल में बेड फुल हो चुके हैं. तो सरकारी अस्पताल भी हांपने लगे हैं.डीजी हेल्थ डॉ. तृप्ति बहुगुणा का कहना है कि एक बार फिर से डेडिकेटेड हॉस्पिटल को एक्टिवेट किया जा रहा है. सबसे अधिक मामले चार जिलों देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और उधमसिंहनगर से आ रहे हैं. राजधानी देहरादून का क्षेत्र सबसे अधिक हॉटस्पॉट बना हुआ है. बुधवार को अकेले देहरादून से 796 नए मामले सामने आए. हरिद्वार से 525 नए केस आए.
[ad_2]
Source link