उत्तराखंड

क्या भारत में टल गया कोरोना का खतरा? स्वास्थ्य मंत्रालय बोला- अभी हर दिन 15 लाख केस…

[ad_1]

नई दिल्‍ली. स्वास्थ्य मंत्रालय (union health ministry) के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Lav Agarwal) ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि दुनिया के कई देशों में कोविड के मामलों (New Covid-19 Cases) में तेजी से उछाल आया है. आज भी दुनिया में रोजाना करीब 15,00,000 मामले सामने आ रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि यह समय भले ही भारत में कम कोरोना मामलों (Corona Cases) का हो, लेकिन ढिलाई बरतने का नहीं है. दुनिया में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 6 करोड़ 18 लाख है. पिछले एक हफ्ते में हर दिन 15 लाख से अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं. यह दैनिक आधार पर बढ़ते मामलों को दर्शाता है.

भारत में गुरुवार को पिछले 24 घंटों में 6,561 नए मामले सामने आए हैं, जबकि साप्ताहिक आधार पर औसतन लगभग 11,000 कोविड मामले दर्ज किए जा रहे हैं. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा कि भारत में कोविड के मामलों में भारी कमी देखी गई है. वैश्विक मामलों में से केवल 0.7% भारत में दर्ज किए जा रहे हैं. लव अग्रवाल ने कहा कि अब कई देशों में भी कोविड के बड़े मामले सामने आ रहे हैं. कुछ देशों में, मामलों की गति में वृद्धि जारी है.

मंत्रालय ने बताया कि भारत में जनवरी में रोजाना 3 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए थे, अब वही मामले औसतन 96.4% के हिसाब से घटकर हफ्ते में 11,000 मामले दर्ज किए जा रहे हैं. कोरोना से होने वाली मौतों को लेकर भी भारत में अन्‍य देशों की अपेक्षा स्थिति बेहतर है. फरवरी 2-8 से, भारत में औसतन 615 मौतें हुईं. पिछले सप्ताह में, कोविड के कारण 144 मौतें हुईं. इस मामले में भी तेज करीब 76.6% की गिरावट है. देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,29,45,160 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 77,152 रह गई है.

मंत्रालय के अनुसार देश में लगातार 25 दिन से संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या एक लाख से कम बनी है. भारत में औसत साप्ताहिक कोविड संक्रमण दर 0.99% है. देश में सक्रिय मामलों की संख्या लगभग 77,000 है. राज्यों में केवल एक ही राज्य हैं जहां कोरोना के 10,000 से अधिक मामले आ रहे हैं. 5,000-10,000 मामलों वाले राज्य की संख्या 2 है और बाकी राज्यों में 5,000 से कम मामले आ रहे हैं, जिसमें केरल में सक्रिय मामलों की संख्या में कमी आई है.

Tags: Corona Cases, Union health ministry

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *