दिल्ली की 10 बड़ी खबरें: दिवाली के तीसरे दिन भी दिल्ली-एनसीआर में सांस लेना मुश्किल, कई जगह AQI 550 पार
[ad_1]
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में दिवाली (Diwali 2021) के दिन चलाए गए पटाखों के बाद वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution) में जबरदस्त इजाफा हुआ है. इस वजह से दिल्ली-एनसीआर में सांस लेना मुश्किल बना हुआ है. जबकि हवा की गुणवत्ता (Delhi Air Quality) भी ‘ बेहद खराब’ श्रेणी में बनी हुई है. दिवाली के तीसरे दिन यानी रविवार की सुबह दिल्ली के अधिकतर इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI 450 के करीब बना हुआ है. वहीं, गाजियाबाद के लोनी में AQI 664 और नोएडा के सेक्टर 62 में 547 दर्ज किया गया है. हालांकि शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में AQI 999 था.
बता दें कि पटखों पर बैन के बाद भी दिवाली की रात दिल्ली में जमकर आतिशबाजी हुई. इसके अलावा पंजाब और हरियाणा में किसानों के पराली जलाने से भी प्रदूषण में काफी इजाफा हुआ है. इस वजह से भी शुक्रवार और शनिवार को को दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में धुंध की मोटी परत छाई रही, तो रविवार को यह देखने को मिल रही है.
आज दिल्ली-एनसीआर का ऐसा है हाल
दिल्ली में जहांगीरपुर में सबसे बुरे हालात हैं और यहां AQI 597 दर्ज किया गया है. इसके अलावा वजीरपुर में 525, सोनिया विहार में 534, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम के पास 451, शहीद सुखदेव कॉलेज के पास 490, शाहदरा में 551, आनंद विहार में 469 समेत कई इलाकों में यह 450 से ऊपर बना हुआ है. जबकि गाजियाबाद के लोनी में AQI 664, वसुंधरा में 444, संजय नगर में 572 बना हुआ है. अगर नोएडा की बात करें तो सेक्टर 62 में 547, सेक्टर 125 में 508 समेत अधिकांश इलाकों मे यह 400 प्लस है. वहीं, ग्रेटर नोएडा में AQI 400 से ऊपर दर्ज किया गया है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link