उत्तराखंड

12th CBSE Result : देश भर के टॉप 15 अंचलों में देहरादून कैसे रह गया पीछे?

[ad_1]

नई दिल्ली/देहरादून. उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षाओं के नतीजे शनिवार को आ रहे हैं. इससे एक ​ही दिन पहले केंद्रीय सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड यानी CBSE ने 2021 के सत्र के 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित किए, जिनमें प्रतिशत के हिसाब से यह देश में अब तक का सबसे बेहतरीन रिज़ल्ट रहा. देश भर के करीब 14 लाख छात्र पास घोषित किए गए, लेकिन जब अंचल के अनुसार इस रिज़ल्ट को समझा गया तो उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और उत्तर प्रदेश के प्रयागराज रीजन का नंबर बहुत पीछे रहा.

कक्षा 12वीं के CBSE के रिज़ल्ट में डेढ़ लाख से ज़्यादा छात्रों को 90 प्रतिशत और 70,000 से ज़्यादा छात्रों को 95 प्रतिशत से ज़्यादा मार्क्स मिले. एक बार फिर दक्षिण भारत के रीजनों ने सीबीएसई रिज़ल्ट में अपना दबदबा बनाए रखा. 16 अंचलों के हिसाब से देखे गए रिज़ल्ट में केरल की राजधानी त्रिवेंद्रम अंचल 99.98 प्रतिशत पासिंग औसत के साथ टॉप पर रहा. और इस फेहरिस्त में सबसे पीछे देहरादून और प्रयागराज रहे.

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड जा रहे हैं तो राहत की खबर, अब आरटीपीसीआर रिपोर्ट जरूरी नहीं

dehradun board result, uttarakhand news, uttarakhand board result, cbse result, ubse result, देहरादून बोर्ड रिज़ल्ट, उत्तराखंड न्यूज़, उत्तराखंड बोर्ड रिज़ल्ट, सीबीएसई रिज़ल्ट

उत्तराखंड बोर्ड के रिज़ल्ट शनिवार को सुर्खियों में हैं.

टॉप 15 अंचलों में कैसे रहे रिज़ल्ट?
बेंगलूरु अंचल 99.83 फीसदी पसिंग औसत के साथ त्रिवेंद्रम के बाद दूसरे नंबर पर रहा. दिल्ली टॉप 3 अंचलों में शुमार हुआ तो चेन्नई और भुबनेश्वर टॉप 5 अंचलों में क्रमश: रहे. 99.54 और 99.47 फीसदी के साथ पंचकूला और चंडीगढ़ रीजन लिस्ट में छठे व सातवें नंबर पर शामिल हुए. आठवें नंबर पर पुणे, नौवें स्थान पर भोपाल और टॉप 10 में आखिर में गुवाहाटी रीजन रहा, जहां पासिंग औसत 99.31 फीसदी रहा.

ये भी पढ़ें : कुंभ कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़े में नया मोड़, आरोपी लैब ने कहा, ‘हमने कोई जांच नहीं की’

अजमेर 99.29 फीसदी के साथ 11वें, नोएडा 99.02 फीसदी के साथ 12वें और पटना अंचल 98.91 फीसदी के साथ 13वें नंबर पर लिस्ट में शामिल हुआ. देहरादून रीजन का नंबर 14वां रहा और यहां पासिंग औसत 98.91 रहा. प्रयागराज 98.95 प्रतिशत के साथ टॉप 15 में आखिरी पायदान पर रहा.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *