तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 1916 नए पॉजिटिव केस, 34 और मरीजों की मौत
[ad_1]
चेन्नई. तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,916 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25,86,885 हो गई. वहीं, 34 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 34,496 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी. एक बुलेटिन में कहा गया कि पिछले 24 घंटे में 1,866 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 25,31,962 हो गई.
राज्य में संक्रमण के सबसे ज्यादा 223 नए मामले कोयंबटूर से सामने आए हैं. इसके बाद चेन्नई से 219, इरोड से 185 मामले सामने आए. वहीं, 22 मरीजों की मौत सरकारी अस्पताल में, जबकि 12 मरीजों की मौत निजी अस्पताल में हुई. मरीजों में से छह पहले से किसी भी बीमारी के शिकार नहीं थे.
भारत में कोरोना से क्यों हुईं इतनी ज्यादा मौतें? रिसर्च में हुआ खुलासा
इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि देश में लोगों को अभी तक दी गई कोविड-19 रोधी टीके की कुल संख्या बढ़कर 54 करोड़ से अधिक हो गई है. शाम सात बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को करीब 52 लाख खुराकें दी गईं. मंत्रालय ने कहा कि शनिवार को 18-44 आयु वर्ग के लाभार्थियों में से 27,37,130 को पहली खुराक और 6,07,591 को दूसरी खुराक दी गई.
मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 18-44 आयु वर्ग के कुल मिलाकर 19,45,18,646 लोगों को पहली खुराक और 1,51,14,678 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है. मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण अभियान के 211वें दिन शनिवार को कोविड-19 रोधी टीके की 51,83,396 खुराक दी गई.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link