कश्मीर से 26 खूंखार आतंकियों को दिल्ली लाया गया, आगरा की जेल में भेजे जाएंगे
[ad_1]
नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर (Jammu kashmir) की जेलों में बंद खूंखार आतंकवादियों (Terrorists) में से 26 खास आतंकियों को उत्तर प्रदेश की आगरा जेल में भेजा जा रहा है. ये वही आतंकी हैं जिन्होंने कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में हिस्सा लिया है और अपने साथियों को बड़ी मदद की है. इन आतंकियों के बारे में बताया गया है कि इन्हें वायु सेना (Indian air force) के विमान से पहले दिल्ली (Delhi) लाया गया है और यहां से आगरा की जेल में ट्रांसफर किया जाएगा. आतंकवादियों की शिफ्टिंग को गोपनीय ढंग से अंजाम दिया गया.
सूत्रों ने बताया है कि शिफ्टिंग किए जा रहे आतंकियों की लिस्ट में फारूक अहमद, शौकत अहमद, अब्दुल करीम, निसार अहमद खान, शाहजेब यसीन आदि के नाम शामिल हैं. इन आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर हमले किए हैं और अन्य आतंकियों को जरूरी सामान सप्लाई किया है. इन दिनों जम्मू कश्मीर में आम नागरिकों को आतंकी हमलों में निशाना बनाया जा रहा है तो वहीं, सुरक्षा बलों ने कई आतंकवादियों को मार गिराया है. हालांकि दहशत के कारण कुछ इलाकों से प्रवासी मजदूरों ने पलायन किया है.
ये भी पढ़ें : अनन्या पांडे से NCB की पूछताछ खत्म, ड्रग्स चैट को लेकर 4 घंटे तक पूछे गए सवाल, सोमवार को फिर आना पड़ेगा
ये भी पढ़ें : DRDO को बड़ी कामयाबी, स्वदेशी लड़ाकू ड्रोन ‘अभ्यास’ का किया सफल परीक्षण
सूत्रों ने बताया कि आतंकियों को शिफ्टिंग के लिए कई स्तर पर तैयारी की गई थी. हालांकि इसके पीछे क्या कारण हैं और इन आतंकवादियों को आगरा की जेल में क्यों शिफ्ट किया गया, इन पर अभी स्थिति साफ नहीं हो पाई है. प्रशासनिक अधिकारियों ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है.
कश्मीर में आतंकियों पर हो रही है जवाबी कार्रवाई
जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने जहां निर्दोष नागरिकों को अपना निशाना बनाकर दहशत फैलाने की कोशिश की थी, वहीं सुरक्षाबलों ने ऐसे आतंकियों को तुरंत ही पकड़ने, आत्मसमर्पित कराने या सीधे मुठभेड़ करने के लिए मुहिम चला रखी है. पुलिस और सुरक्षा बलों ने कई इलाकों में सर्च आपरेशन और छानबीन की है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link