Greater Noida में 5 जगह बनेगा फुटपाथ बाजार, 200 वेंडरों को मिलेगी जगह, देखिए लिस्ट
[ad_1]
ग्रेटर नोएडा. जगह-जगह बेतरतीबी से रेहड़ी-पटरी पर सामान बेचने वालों को भी अब इज्जत का एक ठिकाना मिल जाएगा. ऐसे दुकानदारों को अब पुलिस (Police) की फटकार नहीं सुननी पड़ेगी. ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (Greater Noida Authority) ऐसे लोगों के लिए वेंडर बाजार (Vendor Bazaar) बसाने की तैयारी में लगी हुई है. ग्रेटर नोएडा में 5 जगहों पर वेंडर जोन बनाने की तैयारी चल रही है. सभी 5 जोन में करीब 200 रेहड़ी-पटरी (Street Vendor) वालों को जगह दी जाएगी. इससे जहां ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) से छुटकारा मिलेगा वहीं शहर भी खूबसूरत बनेगा.
ग्रेटर नोएडा के 5 सेक्टरों में बनेगा वेंडर जोन
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अफसरों के मुताबिक वेंडर जोन के लिए 5 सेक्टरों को चुना गया है. लिस्ट के मुताबिक सेक्टर बीटा वन, सेक्टर-36, डेल्टा टू, अल्फा टू और बीटा टू में वेंडर जोन बसाया जाएगा. सभी 5 वेंडर जोन में करीब 200 वेंडरों मतलब रेहड़ी-पटरी के दुकानदारों को जगह दी जाएगी.
वेंडर जोन में छोटे-छोटे क्योस्क बनाए जाएंगे. यहां छोटी-छोटी जरूरत का सामान तो मिलेगा ही, साथ में ग्रेनो वाले स्ट्रीट फूड के चटखारे भी ले सकेंगे. छोटे वेंडरों के लिए शेड बनाए जाएंगे. क्योस्क हो या शेड सभी के आंवटन की एक प्रक्रिया होगी. वेंडर जोन में बेंच भी लगाई जाएंगी.
Noida News: ग्रेटर नोएडा में सितंबर से शुरू हो जाएगी गंगाजल की सप्लाई, जानिए कितने घंटे मिलेगा पानी
किस जोन में कितने वेंडरों को मिलेगी जगह
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अनुसार सभी वेंडर जोन में वेंडरों की संख्या तय कर दी गई है. उसी के मुताबिक वेंडरों को जगह दी जाएगी. तय संख्या से न एक वेंडर कम होगा और न एक ज्यादा. तय की गई संख्या के अनुसार सेक्टर बीटा वन में 40, सेक्टर-36 में 40, डेल्टा टू 45, अल्फा टू 35 और बीटा टू फार्मर्स मार्केट में 47 वेंडरों को जगह दी जाएगी.
वेंडर जोन का डिजाइन भी तैयार हो चुका है. दिल्ली की मशहूर आर्किटेक्ट फर्म वेंडर जोन की डिजाइन तैयार की है. वेंडर जोन बनाने का काम शुरु करने के लिए अथॉरिटी जल्द ही टेंडर जारी करने जा रही है. वेंडर जोन में ही पार्किंग और शौचालय की सुविधा भी होगी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link