उत्तराखंड

खतरा बरकरार: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,132 नए मामले, 158 की मौत

[ad_1]

मुंबई . महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 5132 नए मामले सामने आए, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 64,06,345 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 158 लोगों की महामारी से मौत हो गयी है जिसके बाद प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,35,413 पर पहुंच गयी है. प्रदेश में मंगलवार की अपेक्षा संक्रमण के नये मामले और मौतों की संख्या में बुधवार को इजाफा देखा गया है. मंगलवार को यह आंकड़ा क्रमश: 4,408 तथा 116 था.

अधिकारी ने बताया कि आज प्रदेश में 8,196 मरीज संक्रमण से ठीक हुये, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 62,09,364 हो गयी है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या फिलहाल 58,069 है. राज्य में संक्रमण मुक्त होने की दर 96.83 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 2.11 फीसदी है. अधिकारियों ने बताया कि राजधानी मुंबई में 285 नये मामले सामने आये जबकि पांच लोगों की महामारी से मौत हो गयी जबकि पुणे शहर में 296 नये मामले सामने आये और एक मरीज की मौत हुयी है.

ये भी पढ़ें :  सूचना आयोग में नियुक्ति के मामले में जवाब दाखिल करें राज्य: सुप्रीम कोर्ट

ये भी पढ़ें :  Pro-Taliban statements: भारत की आजादी की तुलना तालिबान से करने पर सपा सांसद के ख‍िलाफ प्रदर्शन

महाराष्ट्र में 15 अगस्त को 4797 लोगों संक्रमित पाए गए थे, जबकि 16 और 17 अगस्त को कोविड पॉजिटिव पाए जाने वालों की संख्या क्रमशः 4145 और 4408 दर्ज की गई. इसके अलावा, 15 अगस्त को कोविड-19 के चलते 130 मौतें हुईं, 16 अगस्त को 100 लोगों ने दम तोड़ दिया और 17 अगस्त को 116 मौतें हुईं.

https://www.youtube.com/watch?v=FQFB6cbM3aU

बता दें महाराष्ट्र में 15 अगस्त से लोकल ट्रेनों को दोनों वैक्सीन लगवा चुके लोगों के लिए खोल दिया गया है. हालांकि राज्य में मॉल खोले जाने के बाद एक बार फिर से बंद कर दिए गए हैं. दरअसल 13 अगस्त को बीएमसी ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए वैक्सीन की एक खुराक ले चुके कर्मचारियों के साथ मॉल खोलने की इजाजत दी थी, लेकिन 16 अगस्त को राज्य सरकार ने उसमें बदलाव करते हुए दूसरी डोज लेने के बाद 14 दिन पूरे कर चुके कर्मचारियों के साथ ही मॉल्स खोलने का आदेश जारी कर दिया था. इस आदेश के विरोध में दो दिनों तक मॉल खोलने के बाद फिर से मॉल्स को एसोसिएशन ने बंद कर दिया.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *