ग्रेटर नोएडा के 900 हेक्टेयर जमीन पर अब बसाए जाएंगे 8 नए औद्योगिक सेक्टर, उद्योगों को मिलेगी रफ्तार
[ad_1]
ग्रेटर नोएडा. योगी सरकार (Yogi Government) नोएडा और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है. खासतौर पर बीते कुछ वर्षों में उद्यमियों के लिए ग्रेटर नोएडा पहली पसंद बन कर उभरी है. औद्योगिक निवेश के लिए ग्रेटर नोएडा की तरफ उद्यमियों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है. देश-विदेश की कई कंपनियां ग्रेटर नोएडा में जमीन पाने के लिए आतुर हैं. उनकी मांग के अनुरूप ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण जमीन भी उपलब्ध करा रही है. इसी को ध्यान में रख कर प्राधिकरण ने अब 8 नए औद्योगिक सेक्टर बसाने का फैसला किया है. इसके लिए करीब 900 हेक्टेयर जमीन खरीदा जा रहा है. प्राधिकरण अब तक आधी जमीन खरीद चुका है. शेष जमीन के लिए प्राधिकरण ने कोशिश और तेज कर दी है.
ग्रेटर नोएडा में 8 और नए औद्योगिक सेक्टर बनाए जाएंगे
प्राधिकरण की पहल पर कोरोना संकट के बावजूद 2021-22 में 1000 वर्ग मीटर से 20 एकड़ तक के 46 भूखंडों का आवंटन किया गया है. इससे प्राधिकरण को करीब 268 करोड़ रुपये की आमदनी का अनुमान लगाया गया है. प्राधिकरण का दावा है कि इससे 2000 करोड़ रुपये का निवेश और 8200 लोगों को रोजगार मिल सकेगा.
ये सेक्टर ईकोटेक 7, 8, 9, 12ए, 16, 19, 19ए और ईकोटेक 21 हैं. (file photo)
प्राधिकरण का यह दावा है
उद्योगों के लिए जमीन की मांग को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर आठ नए सेक्टर बसाने पर काम चल रहा है. ये सेक्टर ईकोटेक 7, 8, 9, 12ए, 16, 19, 19ए और ईकोटेक 21 हैं. इन सेक्टरों के लिए प्राधिकरण करीब 900 हेक्टेयर जमीन का इंतजाम में जुटा है. इन सेक्टरों के बसने से उद्यमियों को जमीन मिल सकेगी. इससे करोड़ों रुपये का निवेश और हजारों लोगों को रोजगार मिल मिल सकेगा.
प्राधिकरण संबंधित विभागों के लगातार संपर्क में
जमीन के इंतजाम में और तेजी लाने के लिए सीईओ नरेंद्र भूषण ने भूलेख, उद्योग व अन्य संबंधित विभागों के साथ ऑनलाइन समीक्षा बैठक की. किसानों से जमीन शीघ्र प्राप्त करने के लिए संबंधित गांवों में शिविर लगाने के निर्देश दिए. किसानों को उनका हक तत्काल देकर जमीन लेने को कहा. इसमें लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी दी.
इन जगहों पर बनाए जाएंगे नए सेक्टर्स
सेक्टर एरिया (हेक्टेयर में )
ईकोटेक 7 109
ईकोटेक 8 161
ईकोटेक 9 170
ईकोटेक 12ए 191
ईकोटेक 16 45
ईकोटेक 19 60
ईकोटेक 19ए 80
ईकोटेक 21 83
ये भी पढ़ें: योगीराज में नोएडा-ग्रेटर नोएडा में जमकर बरसे पैसे, 10 हजार करोड़ से ज्यादा के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट हुए पूरे
इन गांवों से ली जा रही जमीन
नए औद्योगिक सेक्टर बसाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इन गावों से जमीन खरीद रही है. पौव्वारी, इमिलियाका, अटाई, मुरादपुर, लुक्सर, दादूपुर, लड़पुरा, खानपुर, सिरसा, वैदपुरा, जौन समाना, सुनपुरा, भोला रावल, धूममानिकपुर, खेड़ी, आमका, किराचपुर, कैलाशपुर, खोदना कला, भनौता व खोदना खुर्द गांव से जमीन खरीद रही है.
(रिपोर्ट-हिमांशु शुक्ला)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link