उत्तराखंड

उत्तराखंड को सस्ती बिजली देना चाहती है आम आदमी पार्टी, कल देहरादून पहुंचेंगे CM केजरीवाल!

[ad_1]

नई दिल्ली. दिल्ली में बिजली हाफ-पानी माफ की राजनीति कर सत्ता में आई आम आदमी पार्टी (Aam Adami Party) अब दूसरे राज्यों में यह फार्मूला तेजी से अपनाने में जुटी हुई है. दिल्ली के बाद सत्ता में आने पर पंजाब (Punjab) में सस्ती बिजली उपलब्ध कराने के बाद उत्तराखंड (Uttarakhand) में भी आम आदमी पार्टी ने वादा किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) कल देहरादून के दौरे पर जा रहे हैं

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने उत्तराखंड वासियों को फ्री बिजली के मामले पर एक ट्वीट के जरिए उत्तराखंड सरकार से पूछा है कि जब उत्तराखंड खुद बिजली बनाता है तो दूसरे राज्यों को बेचता भी है.  फिर उत्तराखंड के लोगों को इतनी महंगी बिजली क्यों?

सीएम केजरीवाल ने यह भी कहा है कि दिल्ली अपनी बिजली नहीं बनाता, दूसरे राज्यों से खरीदता है फिर भी दिल्ली में बिजली फ्री है. क्या उत्तराखंड वासियों को फ्री बिजली नहीं मिलनी चाहिए? मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि कल देहरादून में मिलते हैं.

ये भी पढ़ें : उत्‍तराखंड सरकार के 100 यून‍िट फ्री ब‍िजली के फैसले से हर महीने पावर कारपोरेशन को होगा क‍ितना नुकसान, जानें

आम आदमी पार्टी (Aam Adami Party) के वरिष्ठ नेता और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने ट्वीट के जरिए आम आदमी पार्टी (AAP) के उत्तराखंड के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल (Col Ajay Kothiyal) की गिरफ्तारी पर ट्वीट करते हुए कहा है कि कर्नल अजय कोठियाल को भाजपा (BJP) की सरकार ने गिरफ्तार कर लिया है.

यह बहुत ही शर्म की बात है. उनका गुनाह सिर्फ इतना है कि उत्तराखंड की जनता के लिए 24 घंटे मुफ्त बिजली मांगी है. उन्होंने कहा है कि कोठियाल जैसे सच्चे देशभक्तों गिरफ्तार करने वाली भाजपा सरकार (BJP Government) को उत्तराखंड की जनता जवाब देगी.

ये भी पढ़ें : Alert: दिल्ली में ध्वनि प्रदूषण करना पड़ेगा भारी, देना पड़ सकता है 1 लाख रुपये जुर्माना

बताते चलें कि आम आदमी पार्टी पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गुजरात राज्यों के आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर अभी से ही चुनावी रणनीति बनाने में जुट गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार इन राज्यों का दौरा कर मीटिंग भी कर रहे हैं.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *