देहरादून : पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा को मरणोपरांत भारत रत्न देने की आप ने की मांग
[ad_1]
‘विश्व के प्रेरणा स्रोत थे सुंदरलाल बहुगुणा’
केजरीवाल ने कहा कि वह न केवल उत्तराखंड के और न केवल भारत के, बल्कि पूरे विश्व के लिए प्रेरणा के स्रोत थे. पूरा विश्व उन्हें याद करता है. मैं समझता हूं कि केवल एक बार सब लोग मिल कर उन्हें श्रद्धांजलि दें, वो वही सच्ची श्रद्धांजलि नहीं होगी. हम सब लोगों के लिए और भारत के एक-एक बच्चे को उनके जीवन और उनके विचारों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए. उनके जीवन की सबसे बड़ी प्रेरणा पर्यावरण थी.
प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखेंगे दिल्ली के सीएम
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सुंदरलाल बहुगुणा ने जो अलग-अलग गतिविधियों के जरिए और अगल-अलग आंदोलनों के जरिए जो संदेश दिया. हमसब को मिल कर उसका अनुसरण करना है. सभी लोग उनके जीवन और संदेश के बारे में जानते हैं. इस मौके पर केंद्र सरकार से और प्रधानमंत्री से अपील करूंगा कि स्व. सुंदरलाल बहुगुणा को भारत रत्न से सम्मानित करें. इस संबंध में मैं प्रधानमंत्री को चिट्ठी भी लिखूंगा. इससे पूरा देश गौरवान्वित महसूस करेगा और मैं समझता हूं कि भारत रत्न से बड़ा और क्या हो सकता है. अगर हम ऐसे व्यक्तित्व को भारत रत्न से सम्मानित करते हैं, तो भारत रत्न का मान सम्मान बढ़ेगा. उनको सम्मानित करने से देश के बच्चे-बच्चे तक उनका संदेश पहुंचता है.
केजरीवाल ने किया ट्वीट
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सुंदरलाल बहुगुणा के बेटे राजीव बहुगुणा को लेकर एक ट्वीट भी किया, जिसमें उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रति उनकी सोच को बताया. केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा है कि जैसे वैक्सीन कोरोना बीमारी को ठीक करती है, वैसे ही आम आदमी पार्टी नाम की वैक्सीन भ्रष्ट राजनीति को ठीक करती है, अब ऐसे में अरविंद केजरीवाल के इस ट्वीट से कई निशाने साधे जा रहे हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link