उत्तराखंड

आप नेता राघव चड्ढा ने सिद्धू को कहा, पंजाब की सियासत का राखी सावंत, कांग्रेस का पलटवार- महिलाओं के खिलाफ मानसिकता

[ad_1]

नयी दिल्ली. आम आदमी पार्टी (आप) विधायक राघव चड्ढा ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) की आलोचना पर ‘पंजाब की राजनीति का राखी सावंत’ (Rakhi sawant) कहा. इसके बाद इस टिप्पणी के खिलाफ सोशल मीडिया पर राघव की आलोचना होने लगी. कांग्रेस नेता अलका लांबा ने राघव के इस बयान की आलोचना करते हुए कहा कि इससे सत्ताधारी दल की मानसिकता दिखती है. उधर, सिद्धू ने भी वानरों का जिक्र कर राघव पर हमला बोला. उन्होंने राघव को घेरते हुए कहा कि आपने अब तक, कृषि कानूनों को आपकी सरकार द्वारा अधिसूचित किए जाने को लेकर किए गए मेरे सवाल का जवाब नहीं दिया.

आप की पूर्व सदस्य और फिलहाल कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा कि चड्ढा की टिप्पणी महिलाओं के प्रति दिल्ली में सत्ताधारी आप की मानसिकता दर्शाती है और उन्होंने इसकी तुलना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सोच से की. सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक शख्स ने लिखा, ‘राखी सावंत- सबसे परिश्रमी जो अपने हर काम को शत प्रतिशत निष्ठा व प्रयास के साथ करती हैं, एक नीरस फ्लॉप शो को भी मनोरंजक बना देती हैं.’

इस बीच सिद्धू ने चड्ढा पर पलटवार करते हुए कहा कि आप नेता ने अब तक उनके सवाल का जवाब नहीं दिया है. उन्होंने कहा, ‘कहते हैं कि इंसान का विकास कपिमानवों और वानरों से हुआ है, आपके दिमाग को देखते हुए राघव चड्ढा मेरा मानना है कि आपका विकास अब भी हो रहा है. आपने अब तक, कृषि कानूनों को आपकी सरकार द्वारा अधिसूचित किए जाने को लेकर किए गए मेरे सवाल का जवाब नहीं दिया.’

सिद्धू के ‘केंद्र के कृषि कानूनों को अधिसूचित’ करने के लिये दिल्ली सरकार (Delhi Government) की आलोचना वाले एक वीडियो को ट्विटर पर अपनी पोस्ट के साथ संलग्न करते हुए चड्ढा ने ट्वीट किया, ‘पंजाब की सियासत के राखी सावंत- नवजोत सिंह सिद्धू को कैप्टन के खिलाफ लगातार बोलने के लिये कांग्रेस आला कमान से डांट पड़ी है. इसलिए आज, बदलाव के लिये, वह अरविंद केजरीवाल के पीछे पड़ गए. कल तक इंतजार कीजिए क्योंकि वह फिर से जोश के साथ कैप्टन के खिलाफ आरोप वाले बयान देंगे.’

ये भी पढ़ें :  सभी वयस्कों के वैक्सीनेशन के बाद कितना होगा कोरोना का खतरा? एक्सपर्ट ने दिया जवाब

सिद्धू ने वीडियो में कहा था, ‘किसानों का शोषण और उन फसलों पर भी कम कीमतें जहां एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की घोषणा की गई है-अरविंद केजरीवाल आपने निजी मंडी के केंद्रीय काले कानून को अधिसूचित किया! क्या इस अधिसूचना को रद्द कर दिया गया है या बहाना अब भी चल रहा है?’ चड्ढा के ट्वीट के फौरन बाद माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर राखी सावंत ‘ट्रेंड’ करने लगीं और ट्विटर पर उनके समर्थन में लोग आ गए और आप नेता की आलोचना करने लगे.

ये भी पढ़ें : कांग्रेस के पास न नीति है और ना ही नेता, PM मोदी के जन्मदिन पर विपक्ष के आरोपों का BJP ने दिया जवाब

एक अन्य ट्वीट में एक शख्स ने लिखा, ‘अपनी राजनीतिक लड़ाई में महिला का नाम क्यों घसीटना है?’ एक अन्य उपयोगकर्ता ने कहा, ‘महिलाओं के खिलाफ भारतीय सियासत में दबदबा बरकरार है. किसी महिला का नाम घसीटे बगैर विरोधी की आलोचना नहीं की जा सकती. आपको शर्म आनी चाहिए राघव.’

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *