उत्तराखंड

BJP को टक्कर देने के लिए हिंदुत्व और राष्ट्रवाद का सहारा लेगी AAP! अयोध्या में निकालेगी तिरंगा यात्रा

[ad_1]

नई दिल्ली. अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी (AAP) ने बीजेपी को चुनौती देने के लिए बेहद खास रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. कहा जा रहा है कि इस बार अरविंद केजरीवाल की पार्टी हिंदुत्व और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर बीजेपी को घेरने की तैयारी कर रहे हैं. इसी के तहत AAP उत्तर प्रदेश में तिरंगा यात्रा निकालने की तैयारी कर रही है. 14 सितंबर को एक तिरंगा यात्रा रामलला के जन्म स्थान अयोध्या में भी निकाली जाएगी. खास बात ये है कि यात्रा के दौरान कार्यकर्ता राम मंदिर के सामने भी रुकेंगे.

इस तिरंगा यात्रा की अगुवाई दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राज्य सभा के सांसद संजय सिंह करेंगे. बता दें कि हाल ही दिल्ली के स्कूलों में ‘देशभक्ति’ को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है. आप नेताओं ने कहा है कि इस यात्रा का संदेश है पार्टी की हिंदू पहचान, धर्म और राष्ट्रवाद को अलग तरीके से रखना. बता दें कि आप उत्तर प्रदेश, गुजरात और उत्तराखंड में अपनी पैठ बनाने की कोशिश में है. उत्तराखंड में पार्टी ने भारतीय सेना के पूर्व कर्नल अजय कोठियाल को अपने मुख्यमंत्री के तौर पर उतारने का ऐलान किया है. साथ ही पार्टी ने वादा किया है कि इस पहाड़ी राज्य को ‘हिंदुओं के लिए आध्यात्मिक राजधानी’ बनाई जाएगी.

तिरंगा यात्रा अयोध्या के अलावा आगरा और नोएडा में भी निकाली जाएगी. मनीष सिसोदिया को उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है. उधर दिल्ली में पार्टी 500 तिरंगा झंडा तैयार कर रही है. इस पर करीब 85 करोड़ का खर्चा आया है. इसे पूरे शहर में लगाया जाएगा. इंडियान एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘पार्टी भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष का जश्न मनाने के लिए अगले एक वर्ष में कई कार्यक्रमों का आयोजन करेगी. संदेश साफ है- भाजपा का तथाकथित राष्ट्रवाद भारत को बीमार कर रहा है. आप का मानना ​​है कि राष्ट्रवाद लोगों को उनके अधिकार प्रदान करने के बारे में है. चाहे वह अच्छी शिक्षा हो या मजबूत स्वास्थ्य सेवा. हमारे लिए तिरंगे के प्रति प्रेम देश के लिए एक दृष्टि, उसके विकास और अपने नागरिकों की भलाई के रूप में प्रकट होता है. यह हमारे समय के सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों जैसे कि बेरोजगारी का समाधान खोजने के बारे में है.’

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *