AIADMK से जुड़े पूर्व मंत्री एम आर विजयभास्कर के खिलाफ दर्ज हुई FIR, आय से अधिक संपति के मामले में हुई कार्रवाई
[ad_1]
तमिलनाडु के करूर क्षेत्र से आने वाले अन्नाद्रमुक (AIADMK) के वरिष्ठ नेता विजयभास्कर वर्ष 2016 में सत्ता वापसी के बाद दिवंगत जयललिता की सरकार के कार्यकाल में मंत्री रहे थे. घोषित आय से अधिक की संपत्ति के मामले में जांच का सामना कर रहे पूर्व मंत्री हाल में हुए विधानसभा चुनाव से पहले तक राज्य की अन्नाद्रमुक सरकार में परिवहन मंत्री के पद पर रहे.
विजयभास्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद कुछ दिन पहले सर्तकता अधिकारियों ने उनसे जुड़े परिसरों में तलाशी अभियान चलाया था. हालांकि, प्राथमिकी का विवरण अब सामने आया है.
प्राथमिकी के मुताबिक, वर्ष 2016-2021 के दौरान मंत्री रहे विजयभास्कर ने अपने और अपनी पत्नी के नाम करीब 2.68 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित की जोकि उनकी आय के ज्ञात स्त्रोतों से मेल नहीं खाती है. प्राथमिकी में यह भी आरोप लगाया गया है कि पूर्व मंत्री ने उन दो साझोदारी वाली कंपनियों के नाम पर आठ संपत्तियां अर्जित कीं जिसमें वह और उनकी पत्नी साझेदार हैं. विजलेंस एंड एंटी करप्शन निदेशालय ने विजयभास्कर पर कार्रवाई करते हुए तमिलनाडु के चेन्नई और करूर में कुल 21 जगहों पर छापेमारी की.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link