उत्तराखंड

पंजाब: मोगा बस हादसे के घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे एक्टर सोनू सूद, बोले हर संभव मदद करूंगा

[ad_1]

गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह मिनी बस में सवार कई कांग्रेसी कार्यकर्ता (Congress workers) चंडीगढ़ में नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की ताजपोशी में शामिल होने जा रहे थे. बस एक अन्य बस से टकरा गई और इसमें तीनों कार्यकर्ताओं की मौत हो गई.

Source: News18Hindi
Last updated on: July 23, 2021, 2:26 PM IST

शेयर करें:
Facebook
Twitter
Linked IN

चंडीगढ़. पंजाब (Punjab) के मोगा में दो बसों की टक्कर में शुक्रवार को घायल हुए लोगों का हालचाल पूछने के लिए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) अपनी बहन मालविका सूद (Malvika Sood) और बहनोई सच्चर गौतम के साथ मोगा के सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां पर उन्होंने घायल लोगों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया. उधर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ने भी घायलों और हादसे में मारे गए तीन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हर संभव मदद देने का ऐलान किया है. मोगा जिला उपायुक्त ने घायलों को फौरी राहत प्रदान की है. उधर पुलिस मामले की जांच कर रही है कि हादसे की असली वजह क्या थी.

सोनू का जन्म पंजाब के लुधियाना में हुआ था. उनके पिता एक एंटरप्रेन्योर तो उनकी मां अध्‍यापिका थीं. उनकी फैमिली का बैकग्राउंड फिल्‍मों से नहीं रहा है लेकिन इसके बावजूद उन्‍होंने फिल्मों को ही अपना करियर बनाया और इसमें वे सफल भी हुए. उनकी दो बहनें भी हैं. दूसरों की हमेशा मदद करने वाले सोनू सूद पंजाब में कोविड वैक्सीन कार्यक्रम के ब्रांड एंबेसडर भी हैं.

इसे भी पढ़ें :- नवजोत सिंह सिद्धू के पदभार कार्यक्रम में शामिल होने चंडीगढ़ आ रहे 5 कार्यकर्ताओं की बस हादसे में मौतगौरतलब है कि शुक्रवार सुबह मिनी बस में सवार कई कांग्रेसी कार्यकर्ता चंडीगढ़ में नवजोत सिंह सिद्धू की ताजपोशी में शामिल होने जा रहे थे. बस एक अन्य बस से टकरा गई और इसमें तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि हादसे में 20 लोग जख्मी हुए हैं. मृतकों में सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं. हादसे पर जानकारी के मुताबिक फिरोजपुर के हल्का जीरा से कांग्रेसी विधायक कुलबीर सिंह जीरा के समर्थकों की एक मिनी बस चंडीगढ़ में होने वाले नवजोत सिंह सिद्धू की ताजपोशी में जा रही थी.

इसे भी पढ़ें :- सिद्धू की ताजपोशी से पहले राहुल गांधी का बयान, कहा- पंजाब का विवाद हल कर लिया गया है

बस गांव लोहारा के पास यह अनियंत्रित हो होकर सामने से आ रही पंजाब रोडवेज मोगा डिपो की बस से टकरा गई. हादसा इतना भयानक था कि मिनी बस के परखच्चे उड़ गए. अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया, यह जानकर दुख हुआ कि मोगा जिले में बस एक्सीडेंट हो गया. इसमें 3 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के मारे जाने की खबर है. कई लोग घायल भी हुए हैं. मोगा के डिप्टी कमिश्नर को घायलों को मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश दिया है. इस मामले में जांच की रिपोर्ट भी मांगी है.
(डिस्क्लेमर: ये लेखक के निजी विचार हैं. लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता/सटीकता के प्रति लेखक स्वयं जवाबदेह है. इसके लिए News18Hindi किसी भी तरह से उत्तरदायी नहीं है)


First published: July 23, 2021, 2:23 PM IST



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *