गुजरात: 202 दिन तक कोरोना से जंग लड़ने के बाद अस्पताल से घर लौटी महिला, पति ने सुनाई पूरी घटना
[ad_1]
दाहोद. गुजरात के दाहोद स्थित एक अस्पताल से 45 वर्षीय महिला को भर्ती होने के 202 दिनों बाद छुट्टी दी गई. महिला गत एक मई को कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पायी गई थी. यह जानकारी महिला के परिवार के सदस्यों ने दी. महिला के परिजन ने बताया कि गीता धर्मिक के पति दाहोद में रेलवे के कर्मचारी हैं.
उन्होंने बताया कि गीता महामारी (Corona Pandemic) की दूसरी लहर के दौरान भोपाल से लौटने पर वायरस से संक्रमित पायी गई थी. उन्होंने बताया कि उसे 202 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा और दाहोद रेलवे अस्पताल (Dahod Railway Hospital) के डॉक्टरों ने उसके ठीक होने के बाद उसे छुट्टी देने का फैसला किया.
महिला का घर पर हुआ खुशी से स्वागत
महिला के पति त्रिलोक धर्मिक ने कहा, “शुक्रवार को दाहोद रेलवे अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद परिवार के सदस्यों ने उसका घर पर खुशी से स्वागत किया. वह कुल 202 दिनों तक दाहोद और वडोदरा में अस्पताल में भर्ती रही, जिस दौरान उसे वेंटिलेटर और ऑक्सीजन पर रखा गया.” त्रिलोक रेलवे में इंजीनियर हैं.
‘नौ बार गीता के ठीक होने की उम्मीद खो दी थी’
त्रिलोक धर्मिक ने कहा कि इस अवधि के दौरान उन्होंने नौ बार उनके (गीता के) ठीक होने की उम्मीद खो दी थी. उन्होंने कहा, “मेरे ससुर की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु होने के बाद हम 23 अप्रैल को भोपाल गए थे. 25 अप्रैल को दाहोद लौटने के बाद, मेरी पत्नी में कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दिए थे और एक मई को वह जांच में संक्रमित पायी गई, जब उसका ऑक्सीजन स्तर नीचे चला गया और बुखार बढ़ गया, तो उसे एक मई की रात को दाहोद के रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया.”
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Coronavirus, Gujarat
[ad_2]
Source link