उत्तराखंड

म्यांमार में ताजा हिंसा के बाद सीमा पार कर मिजोरम पहुंचे 1500 शरणार्थी: रिपोर्ट

[ad_1]

नई दिल्ली. म्यांमार (Myanmar) में बीते शुक्रवार को हुई ताजा हिंसा (Fresh Violence) के बाद करीब 1500 शरणार्थी (Refugees) भारतीय सीमा में घुस गए हैं. मिजोरम के सरकारी डेटा के मुताबिक राज्य के दो जिलों में 1546 शरणार्थी पहुंचे हैं. ये जिले हैं ह्नाथियाल और चंफाई.

इंडियन एक्सप्रेस पर प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक राज्य गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा है कि बीते दो दिनों में शरणार्थी का बड़ा जत्था राज्य में घुसा है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक ताजा हिंसा देश की निर्वासित नेशनल यूनिटी गवर्नमेंट (NUG) के समर्थकों द्वारा देशव्यापी बंद बुलाए जाने के बाद हुई. दरअसल NUG समर्थकों और देश की मिलिट्री जुंटा सेनाओं के बीच जबरदस्त गोलीबारी हुई. जिस जगह ये हिंसा हुई वो म्यांमार सीमा के काफी नजदीक है.

फरवरी महीने में हुआ था तख्तापलट, आंग सान सू की नजरबंजद
बीते फरवरी महीने में म्यांमार की सबसे बड़ी नेता आंग सान सू की और सत्तारूढ़ पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं को छापेमारी के दौरान हिरासत में ले लिया गया था. म्यामांर में सेना ने तख्तापलट कर स्टेट काउंसलर आंग सान सू ची को नजरबंजद कर दिया. एक साल के लिए देश में आपातकाल घोषित कर दिया गया है. इस तख्तापलट में जिसका हाथ रहा है वह हैं म्‍यांमार की सेना के कमांडर इन चीफ जनरल मिन आंग लाइंग.

चुनावी धांधली को लेकर जनरल ने पहले ही चेताया था
म्‍यांमार की सेना के कमांडर इन चीफ जनरल मिन ने तख्तापलट से कुछ दिनों पहले ही संकेत दिया था कि अगर चुनाव में धोखाधड़ी से जुड़ी उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वह सैन्‍य तख्‍तापलट कर देंगे. सेना ने आरोप लगाया था कि पिछले साल नवंबर में हुए चुनाव में व्‍यापक पैमाने पर धोखाधड़ी हुई जिसमें आंग सांग सू की को भारी बहुमत मिला था. जनरल मिन ने सेना के अखबार मयावाडी में छपे अपने बयान में आंग सांग सू की सरकार को कड़ी चेतावनी दी थी.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *