उत्तराखंड

वडोदरा के बाद अब अहमदाबाद में भी नहीं दिखेंगी नॉन-वेज शॉप, नगर निगम की बड़ी तैयारी

[ad_1]

अहमदाबाद. गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) में मंगलवार से सार्वजनिक जगहों (Places) पर मौजूद नॉन-वेज की दुकानों (Non-veg shop) को हटाया जाएगा. अहमदाबाद नगर निगम सार्वजनिक जगहों पर चेकिंग कर ऐसी दुकानों को हटाएगा. इस दौरान धार्मिक स्थलों और शैक्षणिक संस्थानों के नजदीक ऐसी दुकानों पर विशेष रूप से फोकस किया जाएगा. निगम की टाउन प्लानिंग कमेटी ने सोमवार को तय किया कि शहर के सार्वजनिक स्थलों को नॉनवेज खानों की दुकानों से मुक्त किया जाएगा.

इंडियन एक्सप्रेस पर प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक टाउन प्लानिंग कमेटी के चेयरमैन देवांग दानी ने कहा है- मुख्य सड़कों से अंडे और मीट की दुकानों को चेक करके हटाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. कल सुबह से इन दुकानों को हटा दिया जाएगा. साथ ही ये दुकानें धार्मिक स्थलों, गार्डेन, सार्वजनिक स्थानों, स्कूलों से 100 मीटर की दूरी के दायरे में नहीं खोली जा सकेंगी.

वडोदरा में भी ऐसा ही कदम
गुजरात में अहमदाबाद पहला ऐसा शहर नहीं है जहां ऐसा फैसला किया गया है. इससे पहले वडोदरा से भी ऐसी ही खबर सामने आई थी. वडोदरा में खुले में मांसाहारी खाना बेचने वालों पर नकेल कसने की तैयारी की जा रही है. अधिकारियों को ये निर्देश दिए गए हैं कि मांसाहारी भोजन खुले में स्टॉल पर न बिके और जो लोग इसे बेच रहे हैं, वह मांसाहारी खाने को पूरी तरह से कवर करके रखें. अंडे और उससे बनी चीजों को भी खुले में बेचने वालों पर ये नियम लागू होगा. इससे पहले गुजरात के एक अन्य शहर राजकोट के मेयर ने ये निर्देश दिए थे कि मांसाहारी भोजन बेचने वाले स्टॉल को हॉकिंग जोन तक सीमित रखा जाए और इन्हें मुख्य सड़कों से दूर किया जाए. इस फैसले के बाद ही वडोदरा भी इस दिशा में सक्रिय दिख रहा है.

नगरीय निकाय के अधिकारियों ने फूड स्टाल और रेहड़ी लगाने वालों से इस आदेश का पालन करने को कहा है. उन्होंने कहा है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि मांस व उससे बने व्यंजन पूरी तरह से ढंके हों. ऐसा बताया जा रहा है कि वडोदरा में यह आदेश मौखिक रूप से वडोदरा नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष हितेंद्र पटेल द्वारा जारी किया गया है. हालांकि स्थानीय रिपोर्ट्स की मानें तो इस आदेश को लेकर थोड़ी भ्रम की स्थिति बनी हुई है कि आखिरी हितेंद्र पटेल के इस आदेश को अमल में कैसे लाया जाएगा.



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *