Siwan: मो. शहाबुद्दीन की बेटी को ब्याह कर ले जाने 200 गाड़ियों में आए बाराती, शादी में सबकुछ शाही इंतजाम
[ad_1]
सीवान. दिवंगत पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन (Mohammad Shahabuddin) के परिवार के लिए आज दोहरे खुशी का दिन है. एक तरफ जहां उनकी बेटी हेरा शहाब (Hera Shahab Marriage) की आज यानी सोमवार को पूरे धूमधाम से शादी हुई. वहीं, उनके बेटे ओसामा के वलीमे (Waleema) की दावत भी दी गई. दुल्हन के सुर्ख लाल जोड़े में सजी-धजी हेरा शहाब की शादी (Marriage) पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी (Motihari) के रानीकोठी से चर्चित किसान सैय्यद इफ्तिखार खान के डॉक्टर बेटे शादमान से हुई. सोमवार को शादमान लगभग दो सौ गाड़ियों में अपनी बारात लेकर सीवान (Siwan) के प्रतापपुर स्थित मोहम्मद शहाबुद्दीन के घर पहुंचे. यहां उनका धूम-धाम से स्वागत किया गया और दूल्हा-दुल्हन का शाही अंदाज में निकाह संपन्न हुआ.
इस खास आयोजन के लिए मोहम्मद शहाबुद्दीन के घर और आयोजन स्थल को काफी आकर्षक तरह से सजाया गया था. काफी दूर तक फैले हुए इलाके में टेंट लगाया गया था. इसके निर्माण की तैयारी कई दिनों से चल रही थी. हेरा शहाब के निकाह के अलावा सोमवार को ही मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा का रिसेप्शन भी हुआ. यह दोनों कार्यक्रम शाही अंदाज में संपन्न हुए.
हेरा शहाब की शादी में तेजस्वी यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, पप्पू यादव समेत कई खास मेहमान शरीक हुए. तेजस्वी यादव के पहुंचते ही वहां काफी भीड़ जुट गयी. आरजेडी के कार्यकर्ता और तेजस्वी के समर्थक उनके साथ सेल्फी लेने के लिए आतुर दिखे. वहीं, शादी में शामिल होने पहुंचे पप्पू यादव ने ओसामा को गले लगाकर बधाई दिया. इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव और अब्दुल बारी सिद्दीकी से काफी देर तक बातचीत की.
बारातियों और शादी में आए मेहमानों को तमाम तरह के लजीज पकवान परोसे गए. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और पश्चिम बंगाल समेत अन्य जगहों से बुलाए गए खानसामों और कारीगरों ने 500 चूल्हों पर लजीज भोजन बनाया था. शादी में शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह के तमाम व्यंजनों का इंतजाम था. यहां आने वाले मेहमानों ने जायकेदार खाने का पूरा आनंद लिया.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Bihar News in hindi, Marriage, Mohammad shahabuddin, Siwan news
[ad_2]
Source link