उत्तराखंड

Omicron: वैक्‍सीनेशन के काम को जल्‍द पूरा करने की तैयारी में केजरीवाल सरकार, ये सभी क‍िए जा रहे काम

[ad_1]

नई द‍िल्‍ली. द‍िल्‍ली में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के ओम‍िक्रॉन वेर‍िएंट (Omicron Variant) के तेजी से फैलने के बाद द‍िल्‍ली सरकार (Delhi Government) लगातार कई अहम कदम उठा रही है. इस द‍िशा में एक बड़ा कदम लोगों को पूरी तरह से वैक्‍सीनेशन (Vaccination) कराने का भी है. सरकार एक्‍सपर्ट्स की राय पर मान रही है क‍ि ओम‍िक्रॉन से बचाव में वैक्‍सीन‍ेशन कारगर साब‍ित हो सकता है.

ऐसे में द‍िल्‍ली सरकार जल्‍द से जल्‍द द‍िल्‍लीवालों को वैक्‍सीन की दोनों डोज द‍िलाने के काम को भी पूरा कराने की को‍श‍िश में जुटी है. सरकार वैक्‍सीनेशन के साथ-साथ बूस्‍टर डोज देने की तैयारी भी कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी चाहते हैं क‍ि वैक्‍सीनेशन का काम जल्‍द पूरा हो और जहां पर वैक्‍सीनेशन कम हुआ है उन राज्‍यों में केंद्र सरकार (Central Government) मदद के लिए टीम भी भेजेगी.

द‍िल्‍ली सरकार के स्‍वास्‍थ्‍य व‍िभाग के आंकड़ों की माने तो दिल्ली में अब तक वैक्सीन की 2 करोड़ 52 लाख 11 हजार 532 को डोज दी जा चुकी है. इसमें से पहली डोज 1 करोड़ 47 लाख 85 हजार 262 और दूसरी डोज 1 करोड़ 4 लाख 26 हजार 270 को वैक्‍सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है. प‍िछले 24 घंटे में भी गुरुवार को 1 लाख 02 हजार 576 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन (Corona Vaccine) की डोज दी गई.

ये भी पढ़ें: Omicron: ओमिक्रॉन से 3 फरवरी तक चरम पर हो सकती है कोरोना की तीसरी लहर, IIT का दावा 

बताया जाता है क‍ि दिल्ली में वैक्सीनेशन के लिए पात्र 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की संख्या करीब 1.80 करोड़ है. दिल्ली सरकार (Delhi Government) अभी तक दिल्ली में वैक्सीन की 2.52 करोड़ से ज्‍यादा डोज लगा चुकी है. दिल्ली में अभी तक वैक्सीन की एक डोज 99 फीसद लोगों को दी जा चुकी है. इसी तरह से दूसरी डोज कुल आबादी के करीब 70 फीसद लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी हैं. वहीं, देशभर में अब तक 140.31 करोड़ को वैक्‍सीन डोज दी जा चुकी हैं.

दिल्ली सरकार के पास हर रोज तीन लाख डोज लगाने की क्षमता
दिल्ली सरकार का मानना है क‍ि उसके पास हर रोज तीन लाख डोज लगाने की क्षमता है. अगर, उसके पास वैक्‍सीन का स्‍टॉक पर्याप्‍त रहे तो वह इसकी क्षमता के मुताब‍िक लगा सकती है ज‍िससे क‍ि वैक्‍सीनेशन (Vaccination) का काम जल्‍द पूरा हो सके. वहीं सरकार का यह भी मानना है क‍ि वैक्सीनेशन के मामले में द‍िल्‍ली अन्य मेट्रो शहरों के मुकाबले सबसे आगे है.

वेर‍िएंट से बचाने के ल‍िए बूस्‍टर डोज देने की शुरूआत जल्‍द हो
वैक्‍सीनेशन के इस अभ‍ियान के पूरा होने के साथ-साथ द‍िल्‍ली सरकार चाहती है कि राजधानी के लोगों को ओम‍िक्रॉन (Omicron) जैसे वेर‍िएंट से बचाने के ल‍िए बूस्‍टर डोज देने की शुरूआत जल्‍द से जल्‍द हो. द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) खुद इस बात को कह रहे हैं क‍ि द‍िल्‍ली सरकार के पास बूस्‍टर डोज देने के ल‍िए पर्याप्‍त संसाधन हैं.

अगर केंद्र सरकार इसकी अनुमत‍ि देता है तो वह इसको तेजी के साथ लगाने को पूरी तरह से तैयार हैं. सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) का यह भी कहना है क‍ि जब तक केंद्र सरकार (Central Government) इसकी अनुमत‍ि नहीं देता है जब तक बूस्‍टर डोज नहीं लगाई जा सकेगी.

ये भी पढ़ें: Omicron के बढ़ते मामलों के बीच सख्‍त हुए न‍ियम, 80 हजार से ज्‍यादा के कटे चालान 

दिल्‍ली में अब तक आ चुके हैं ओमिक्रॉन के 64 मामले
इस बीच देखा जाए तो राजधानी दिल्‍ली में ओमिक्रॉन को लेकर चिंता बनी हुई है. न‍ियमों को लगातार सख्‍त बनाते हुए उनको लागू क‍िया जा रहा है. दै‍न‍िक मामलों में लगातार हो रहे इजाफा को देखते हुए और ज्‍यादा सख्‍ती की जा रही है. द‍िल्‍ली सरकार (Delhi Government) के स्‍वास्‍थ्‍य व‍िभाग की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताब‍िक कोरोना संक्रमण के 118 मामले र‍िकॉर्ड क‍िए थे. साथ ही 1 व्‍यक्ति की मौत भी इसकी वजह से हुई है. अब तक द‍िल्‍ली में कोरोना की वजह से 25,103 की मौत हो चुकी है. दिल्‍ली में ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्‍या 64 हो गई है.

देश में ओमिक्रॉन के साथ दैन‍िक मामलों में तेजी से हो रहा इजाफा
दूसरी तरफ, देश में भी कोरोना संक्रमण के दैन‍िक मामलों में तेजी से वृद्ध‍ि र‍िकॉर्ड की जा रही है. केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,650 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान देश में 374 लोगों की मौत भी हुई है. वहीं, देश में ओमिक्रॉन के मामले भी बढ़कर 358 हो गए हैं. 24 घंटे में देश में 7051 लोगों को अस्‍पतालों से ड‍िस्‍चार्ज क‍िया गया है. इसके बाद देश में सक्रिय कोरोना के मामले बढ़कर 77,516 हो गए हैं. अब तक देश में 3.42 करोड़ से अधिक कोरोना केस आ चुके हैं. वहीं 4,79,133 लोगों की जान भी जा चुकी है.

ये भी पढ़ें: Omicron: कोरोना मरीजों का इलाज घर में करेगी केजरीवाल सरकार, होम आइसोलेशन स‍िस्‍टम बनेगा और मजबूत  

पीएम ने भी कहा-कोविड-19 के खिलाफ अभी खत्म नहीं हुई लड़ाई
बताते चलें क‍ि देश में ओमिक्रॉन और कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी पूरी तरह से अलर्ट हैं. ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को लेकर पीएम मोदी ने गुरुवार को एक हाईलेवल र‍िव्‍यू मीट‍िंग भी महामारी की मौजूदा स्थिति को लेकर की है. पीएम ने कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) से सतर्क और सावधान रहने की जरूरत पर बल द‍िया.

वहीं उन्‍होंने यह भी कहा क‍ि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है. उन्‍होंने इस मामले में यह भी अहम बात कही है क‍ि केंद्र सरकार उन राज्यों की मदद के लिए टीम भी भेजेगा जहां वैक्‍सीनेशन कम हुआ है, कोविड-19 (Covid-19) के मामले बढ़ रहे हैं और स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचा पर्याप्त नहीं है.

कोरोना की थर्ड वेव 3 फरवरी तक चरम पर आने की संभावना जताई
देश में ज‍िस तरह से कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) तेजी से पैर पसार रहा है. उससे चिंता की स्थित‍ि बहुत बन गई है. भारत में अब कोरोना की आने वाली थर्डवेव (Coronavirus Third Wave) की संभावना ज्‍यादा जताने लगे हैं. इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी (IIT), कानपुर के शोधकर्ताओं ने भी इस संबंध में एक स्‍टडी की है. इसमें दावा किया है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण देश में कोरोना संक्रमण की थर्ड वेव 3 फरवरी तक चरम पर हो सकती है.

Tags: Arvind kejriwal, Corona vaccination, COVID 19, Delhi Government, Delhi news, Health News, Narendra modi, Omicron, Omicron variant

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *