उत्तराखंड

जेवर में हवाई जहाजों की मरम्मत के साथ ही होगा यह बड़ा काम, जानें पूरा प्लान

[ad_1]

नोएडा. जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jewar International) की बुनियाद रखी जा चुकी है. एयरपोर्ट बनाने का काम चल रहा है. अच्छी बात यह है कि एयरपोर्ट के बराबर से ही एक बड़ा काम किया जा रहा है. एविएशन क्लस्टर बनाने की तैयारी चल रही है. यूपी विधानसभा 2022 के चुनाव (UP Assembly Election 2022) होने के बाद जमीन आवंटन का काम शुरू हो सकता है. यहां हवाई जहाज मरम्मत और उनके पुर्जे बनाने का काम किया जाएगा. अमेरिका (America) की तीन कंपनियों समेत विदेशों की 9 कंपनियों ने अपना काम जेवर में शुरू करने की ख्वाहिश जताई है. 500 एकड़ में मेंटेनेंस रिपेयरिंग एंड ओवरहालिंग हब बनेगा.

जेवर एयरपोर्ट पर ही होगी विमानों की मेंटिनेंस

यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे जेवर में बनने वाला एयरपोर्ट देश का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा. लेकिन इसके साथ ही यहां देश का सबसे बड़ा हवाई जहाजों की मरम्मत करने का वर्कशॉप एमआरओ (मेंटेनेंस रिपेयरिंग एंड ओवरहालिंग) हब भी बन रहा है. इसी के चलते जेवर एयरपोर्ट पर 2 नहीं 5 रनवे बनाए जाने का प्रस्ताव पास हुआ है.

गौरतलब रहे अभी तक हवाई जहाजों के इंजन की मरम्मत का काम ज़्यादातर खासतौर से सिंगापुर, श्रीलंका और दूसरे यूरोपीय देशों में कराया जाता है. लेकिन अब सरकार के इस कदम से एयर एवियशन कंपनियों को बड़ी राहत मिलेगी और आर्थिक बचत भी होगी.

नोएडा के सैकड़ों फ्लैट खरीदारों को वापस मिलेगा पूरा पैसा, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश

8 हजार करोड़ की लागत से बनेगा एमआरओ हब  

जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास सेक्टर-10 में 500 एकड़ में हवाई जहाज के कल-पुर्जें बनाने वाली कंपनियों को जमीन का आवंटन किया जाएगा. इसके तहत 500 एकड़ जमीन पर एमआरओ बनेगा जानकारों की मानें तो इसकी लागत करीब 8 हजार करोड़ रुपये आएगी. एमआरओ के तहत हवाई जहाज की मरम्मत और पुर्जे बनाने के लिए भारत आने में विदेशों की 9 कंपनियों ने ख्वाहिश जाहिर की है.

जिसमे जीई डिजिटल, हनीवेल, एलथ्रीहैरिस, लॉजिस्टिक प्लस, रेथियोन, स्मिथ्स डिटेक्शन, व्यूसी आईप्राइम और वाल्टर पी मोर जैसी कंपनियां शामिल हैं. यह कंपनियां भारत आकर अपना प्रेजेंटेशन दे चुकी हैं. कंपनियों को जमीन देने का काम यूपी चुनावों के बाद किया जाएगा. इसके साथ ही यहां एयरो स्पेस इंजीनियरिंग भी शुरू की जाएगी.

आपके शहर से (नोएडा)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

Tags: Delhi-ncr, Jewar airport, Yamuna Expressway

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *