त्रिवेणी घाट पर गंगा आरती का अद्भुत नजारा, पारंपरिक वेशभूषा में पूजा करते हैं 16 पुरोहित
[ad_1]
गंगा आरती में शामिल होने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं.
देश-दुनिया से काफी संख्या में श्रद्धालु मशहूर त्रिवेणी घाट पर गंगा आरती में शामिल होने के लिए ऋषिकेश आते हैं.
यूं तो गंगा किनारे बसा शहर ऋषिकेश धर्म और पर्यटन के लिहाज से लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है लेकिन ऋषिकेश की गंगा आरती अपने आप में सैलानियों और श्रद्धालुओं को एक अलौकिक दुनिया का आभास कराती हैं. यही वजह है कि देश-दुनिया से काफी संख्या में श्रद्धालु मशहूर त्रिवेणी घाट पर गंगा आरती में शामिल होने के लिए ऋषिकेश आते हैं.
16 पुरोहित पारंपरिक वेशभूषा के साथ मां गंगा की आरती करते हैं. लॉकडाउन के समय एक से तीन पुरोहितों द्वारा मां गंगा की आरती की जा रही थी लेकिन अब गंगा आरती अपने पूरे रूप में होने लगी है. गंगा सभा द्वारा इस गंगा आरती को करवाया जाता है.
दिल्ली से ऋषिकेश आए अजय कुमार मित्तल बताते हैं कि वह पहली बार ऋषिकेश गंगा आरती में शामिल हुए हैं. उन्होंने अपने जीवन में कभी ऐसी आरती नहीं देखी. नोएडा से ऋषिकेश त्रिवेणी घाट पहुंची मोना बताती हैं कि महामारी के समय में उनके पति का देहांत हो गया था. उन्हीं की आत्मा की शांति के लिए वह गंगा आरती में शामिल हो रही हैं, जिससे वह एक जुड़ाव महसूस कर रही हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link