आज से 3 दिवसीय गुजरात दौरे पर अमित शाह, सांसदों और विधायकों के साथ करेंगे बैठक
[ad_1]
अहमदाबाद. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 28 अगस्त से गुजरात का तीन दिवसीय दौरा करेंगे और इस दौरान वह अहमदाबाद जिला तथा अपने लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे. मीडिया को मुहैया कराए गए अनुमानित कार्यक्रम के अनुसार, शाह शनिवार शाम अहमदाबाद जिलाधिकारी कार्यालय में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में शामिल होंगे. दिशा बैठकें किसी जिले में विभिन्न लोकोन्मुखी विकास कार्यों के प्रभावी और समयबद्ध कार्यान्वयन के लिए सांसदों, विधायकों और स्थानीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करती हैं.
उन्होंने बताया कि बैठक में अहमदाबाद जिले के सांसद, विधायक और नगर निगम, नगर पालिकाओं और जिला पंचायतों के प्रमुख शामिल होंगे. शाह गांधीनगर से लोकसभा सदस्य हैं और अहमदाबाद जिला तथा शहर के कई हिस्से उनके निर्वाचन क्षेत्र में आते हैं.
उन्होंने बताया कि 29 अगस्त को शाह दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में अहमदाबाद नगर निगम द्वारा किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे. बैठक बोदकदेव स्थित निगम कार्यालय में होगी. अधिकारी ने बताया कि सोमवार की सुबह, शाह अहमदाबाद जिले के साणंद शहर के पास निधराद गांव में पोषण अभियान के तहत मिठाई बांटने के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. पोषण अभियान 2022 तक भारत को कुपोषण से मुक्त बनाने के मकसद से केंद्र सरकार की एक योजना है.
पीएम मोदी ने रद्द किया दौरा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) (Prime Minister Narendra Modi) का 5 सितंबर 2021 का गुजरात (Gujarat) दौरा रद्द कर दिया गया है. 5 सितंबर को पीएम मोदी स्कूल ऑफ एक्सीलन्स प्रोजेक्ट का लोकार्पण करने वाले थे. लेकिन 5 सितंबर को दिल्ली में अन्य कार्यक्रम होने के कारण पीएम मोदी का गुजरात (Gujarat) दौरा रद्द कर दिया गया है. पीएम मोदी दिल्ली से स्कूल ऑफ एक्सीलन्स प्रोजेक्ट का वर्च्युअली लोकार्पण करेंगे.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link