उत्तराखंड

पंजाब में लखीमपुर जैसी घटना: किसान, अकाली दल का आरोप- हमारे वाहन पर हुआ हमला

[ad_1]

चंडीगढ़. पंजाब (Punjab) में चुनाव प्रचार से पहले शिरोमणि अकाली दल बादल (Shiromani Akali Dal Badal) और किसान नेता (Farmer Leader) आमने-सामने आ गए हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur Badal) का आरोप है कि बुधवार को जब वह फिरोजपुर (Ferozepur) के दौरे पर थीं, उसी दौरान कुछ किसानों ने उनके काफिले को रोक लिया और हमला कर दिया. शिरोमणि अकाली दल ने इस पूरी घटना का वीडियो भी जारी किया है, जिसमें दो प्रदर्शनकारियों को काफिले में मौजूद एक वाहन के बोनट पर बैठा दिखाया गया है. इनमें से एक किसान कथित तौर पर वाहन से गिर पड़ा और उसकी पसलियां टूट गईं. एक अन्य कथित वीडियो में प्रदर्शनकारियों को एक एसयूवी पर डंडे से हमला करते हुए दिखाया गया है. वहीं किसानों का आरोप है कि अकाली कार्यकर्ताओं ने हवा में कुछ राउंड फायरिंग की थी, जिसके बाद किसानों ने उनके काफिले को रोक लिया था.

इंडियन एक्‍सप्रेस में प्रकाशित खबर के मुताबिक भारतीय किसान यूनियन (दकोंदा) के अध्यद्वा बूटा सिंह बुर्जिल ने कहा है कि यह लखीमपुर जैसी एक और घटना थी, जिसमें शिअद के गुंडों ने किसानों को कुचलने की कोशिश की थी. इस घटना में हमारे कई कार्यकर्ता घायल हो गए हैं. हम केवल हरसिमरत कौर से सवाल पूछना चाहते थे. किसान नेता हरनेक सिंह मेहमा ने कहा कि जब हमें हरसिमरत से सवाल पूछने की अनुमति नहीं दी गई, तब भी युवा अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने 2-3 किसानों की पिटाई की.

इसका विरोध करते हुए हम धरने पर बैठ गए. हरसिमरत कौर का वाहन पहले ही मौके से निकल चुका था. हमने शिअद के पूर्व विधायक जोगिंदर जिंदू को ले जा रहे वाहन को रोका था. जब हम में से दो लोग उन्हें जाने से रोकने के लिए वाहन के बोनट पर बैठ गए, तो वे अपने वाहन को भागने लगे.

इसे भी पढ़ें :- कैप्टन के बाद चन्नी पर भारी पड़े सिद्धू, एडवोकेट जनरल की छुट्टी, DGP पर गिरेगी गाज!

फिरोजपुर एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस ने कहा, हमें इस तरह की एक घटना के बारे में जानकारी मिली है, जिसमें कुछ प्रदर्शनकारी अकालियों के वाहन पर बैठे रहे और ड्राइवर काफी दूर तक वाहन को दौड़ाता रहा. उन्‍होंने कहा कि इस दौरान गोलीबारी का भी आरोप लगाया गया है. अकालियों ने उनके वाहन पर हमले की शिकायत की है. हम मामले की जांच कर रहे हैं. इस पूरी घटना की निंदा करते हुए हरसिमरत कौर ने कहा, किसान बनकर आए कांग्रेस के गुडों ने शिरोमणि अकाली दल के वरिष्‍ठ नेताओं पर हमला किया और गोलीबारी की.

इसे भी पढ़ें :- पंजाब: डिप्टी सीएम रंधावा के दामाद को सरकार में मिला बड़ा ओहदा तो कांग्रेस विधायक ने ही खोल दिया मोर्चा

मोगा में भी हुई थी इसी तरह की घटना
बता दें कि 2 सितंबर को मोगा में सुखबीर सिंह बादल की चुनावी सभा के दौरान पहुंचे किसान यूनियन सदस्यों पर लाठीचार्ज किया गया था. मामला बढ़ने के बाद अकाली दल ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए थे. इसके बाद अकाली नेताओं ने किसान संगठनों के साथ बैठक की, जिसमें शिअद को रैलियां नहीं करने की सलाह दी गई. अब अकाली दल ने फिर से चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. बता दें कि सुखबीर बादल शहरी क्षेत्र में ही चुनाव प्रचार कर रहे हैं. हरसिमरत कौर बादल जब फिरोजपुर में चुनावी रैली कर रही थीं तब उन्‍हें किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा था.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *