आनंद महिंद्रा ने नीरज चोपड़ा को XUV700 गिफ्ट करने को लेकर कही ये बात
[ad_1]
नई दिल्ली. नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने टोक्यो ओलंपिक खेलों (Tokyo Olympics) में जेवेलिन थ्रो यानी भाला फेंक प्रतियोगिता के फाइनल में अपने दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर भाला फेंककर दुनिया को स्तब्ध करते हुए स्वर्ण पदक भारत के नाम किया है. इसे लेकर पूरे भारत में जश्न का माहौल है. अब महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने नीरज चोपड़ा को कंपनी की आने वाली नई कार XUV700 गिफ्ट करने का वादा किया है.
आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. वह लगातार सोशल मीडिया के जरिये लोगों से जुड़े रहते हैं. अब नीरज चोपड़ा ने जैसे ही स्वर्ण पदक जीतकर भारत का मान बढ़ाया तो आनंद महिंद्रा भी उनका आभार जताए बिना नहीं रह सके. आनंद महिंद्रा ने पहले अपने ट्विटर अकाउंट पर दो फोटो शेयर की. इनमें एक फोटो नीरज चोपड़ा की है तो दूसरी बाहूबली फिल्म का सीन है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ‘हम सब आपकी सेना में हैं बाहूबली नीरज चोपड़ा.’
Yes indeed. It will be my personal privilege & honour to gift our Golden Athlete an XUV 7OO @rajesh664 @vijaynakra Keep one ready for him please. https://t.co/O544iM1KDf
— anand mahindra (@anandmahindra) August 7, 2021
इसके बाद आनंद महिंद्रा से एक ट्विटर यूजर ने पूछा कि क्या आप नीरज चोपड़ा को XUV700 गिफ्ट करेंगे? इस सवाल के जवाब में आनंद महिंद्रा ने कहा, ‘हां निश्चित रूप से. यह मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी कि मैं हमारे गोल्डन एथलीट को XUV700 गिफ्ट करूं.’
इसके बाद इसी ट्वीट में उन्होंने अपनी कंपनी के दो बड़े अफसरों को भी टैग किया और उनसे कहा कि नीरज चोपड़ा के लिए XUV700 को तैयार करवाया जाए. टोक्यो आलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने बाद में कहा, ‘विश्वास नहीं हो रहा. पहली बार है जब भारत ने एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीता है इसलिये मैं बहुत खुश हूं. हमारे पास अन्य खेलों में ओलंपिक का एक ही स्वर्ण है.’
नीरज को ओलंपिक से पहले ही पदक का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. उन्होंने पहले प्रयास में 87.03 मीटर भाला फेंका था और वह शुरू से ही पहले स्थान पर चल रहे थे. तीसरे प्रयास में वह 76.79 मीटर भाला ही फेंक पाए जबकि चौथे प्रयास में फाउल कर गए. उन्होंने अपने आखिरी प्रयास में 84.24 मीटर भाला फेंका लेकिन इससे पहले उनका स्वर्ण पदक पक्का हो गया था.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link