आनंद महिंद्रा को खल रही बैंक डकैती वाली फिल्मों की कमी, अपने अंदाज में कही ये बात
[ad_1]
नई दिल्ली. महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) लगातार ट्विटर पर अपने फैंस के साथ जुड़े रहते हैं. इस दौरान वह हंसी ठहाकों वाले मीम भी शेयर करते हैं. अब आजकल आनंद महिंद्रा को बैंक डकैती (Bank Robbery) पर आधारित फिल्मों की कमी खल रही है. यह बात उनकी ओर से रविवार को किए गए ट्वीट से झलक रही है.
दरअसल आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक मीम शेयर किया है. इसमें दिख रहा है कि दो डकैत बैंक लूटने के लिए जाते हैं. लेकिन बैंक के दरवाजे पर बड़ा सा हैंगिंग पोस्टर लगा हुआ है, जिसे देखकर वे मायूस हो जाते हैं. इस पोस्टर पर लिखा है, ‘ऑलरेडी लूटेड ऑनलाइन’. मतलब इस बैंक को पहले ही ऑनलाइन रूप से लूट लिया गया है.

आनंद महिंद्रा ने शेयर किया मीम. (pic- twitter)
ट्विटर पर इस पोस्ट के साथ आनंद महिंद्रा ने लिखा है, ‘मेरी संडे की मुस्कुराहट. इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि बैंक डकैती पर आधारित फिल्में अब नहीं बचीं.’ आनंद महिंद्रा की ओर से किए गए इस ट्वीट को उनके प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं. उनके फैन उनसे इस पोस्ट पर हंसी मजाक कर रहे हैं.
उनके एक फैन ने ट्वीट का रिप्लाई देते हुए केरल की एक बैंक डकैती की कहानी बताई है. उसके अनुसार 2007 में केरल में चेलंबरा बैंक डकैती हुई थी. यह डकैती बॉलीवुड फिल्म धूम से प्रेरित होकर अंजाम दी गई थी. इसमें बैंक के नीचे लंबी सुरंग बनाई गई थी और 80 किलो सोना गायब कर दिया गया था.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link