उत्तराखंड

RBI Summer Internship 2022: RBI समर इंटर्नशिप के लिए ऐसे करें आवेदन, 31 दिसंबर तक है मौका

[ad_1]

RBI Summer Internship 2022: भारतीय रिजर्व बैंक ने समर इंटर्नशिप 2022 (RBI Summer Internship 2022) के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए 15 अक्टूबर 2021 से आवेदन की प्रक्रिया जारी है और आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021 निर्धारित है. इसके लिए अभ्यर्थी आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट opportunities.rbi.org.in के जरिए आवेदन कर सकते है.

अभ्यर्थी इस डायरेक्ट लिंक https://opportunities.rbi.org.in/scripts/ApplicationForm के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं.

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सालाना समर इंटर्नशिप के लिए कुल 125 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों को प्रति माह 20,000 रुपए स्टाइपेंट दिया जाएगा. यह इंटर्नशिप अप्रैल 2022 में शुरू होगी. इसके लिए विदेश छात्र भी आवेदन कर सकते हैं.

RBI Summer Internship 2022: शैक्षणिक योग्यता
समर इंटर्नशिप (RBI Summer Internship) के लिए मैनेजमेंट, कॉमर्स, स्टैटिसटिक्स, लॉ, इकोनॉमिक्स, बैंकिंग, फाइनेंस में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे स्टूडेंट आवेदन कर सकते हैं.वहीं तीन साल की प्रोफेशनल डिग्री पूरा कर चुके छात्र भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. विदेशी छात्र जो मैनेजमेंट, कॉमर्स, स्टैटिसटिक्स, लॉ आदि में पढ़ाई कर रहे हैं. वह भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

RBI Summer Internship 2022:  चयन प्रक्रिया
आवेदन (RBI Summer Internship 2022) करने वाले अभ्यर्थियों को पहले शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को जनवरी और फरवरी 2022 में इंटरव्यू होगा और  मार्च 2022 में रिजल्ट घोषित किया जाएगा.

RBI Summer Internship 2022:  ऐसे करें आवेदन
1.सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाएं.
2.होम पेज पर दिए गए summer placements सेक्शन पर क्लिक करें.
3.अब online web-based application form के लिंक पर क्लिक करें.
4.यहां मांगी गई जानकारी और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
5.सबमिट पर क्लिक करें और अंत में प्रिंट निकाल लें.

RBI Summer Internship 2022:  विदेशी छात्र ऐसे करें आवेदन
विदेशी छात्रों को आवेदन डाक के माध्यम से भेजना होगा. आवेदन पत्र – मुख्य महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक मानव संसाधन प्रबंधन विभाग (प्रशिक्षण एवं विकास प्रभाग), केंद्रीय कार्यालय, 21वीं मंजिल, केंद्रीय कार्यालय भवन, शहीद भगत सिंह रोड, मुंबई – 400001 पर भेजना होगा. इसके साथ ही अग्रिम प्रति cgminchrmd@rbi.org.in पर ई-मेल पर भेजी जा सकती है.
यहां देखें नोटिफिकेशन

यह भी पढ़ें –
Sarkari Naukri Result 2021:10वीं, 12वीं और स्नातक पास के लिए 2300 से अधिक नौकरियां, जल्द करें आवेदन, लास्ट डेट में बचे हैं सिर्फ 2 दिन
DJB Recruitment 2021 : दिल्ली जल बोर्ड में पोस्ट ग्रेजुएट के लिए नौकरियां, 2 लाख तक मिलेगी सैलरी

Tags: Employment News, Government jobs, Jobs, Jobs news, RBI



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *