Aryan Khan Drug Case: प्रभाकर साइल ने दी गलत जानकारी? पालघर के शख्स का दावा- उसकी फोटो और नंबर का हुआ इस्तेमाल
[ad_1]

हनीक बाफना नाम के शख्स ने दावा किया कि उसके नाम का गलत इस्तेमाल किया है. (फाइल फोटो)
Aryan Khan Case: किरण गोसावी (Kiran Gosavi) के सहयोगी रहे प्रभाकर साइल (Prabhakar Sail) ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में कहा था कि आर्यन खान को रिहा करने के लिए 18 करोड़ रुपये में से 8 करोड़ रुपये NCB के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) को दिए जाने थे. उन्होंने कहा था कि गोसावी ने तथाकथित सैम डिसूजा को 38 लाख रुपये का एक बैग दिया था. डिसूजा के नाम पर साइल ने दो जानकारी दी है वह पालघर के हनीक बाफना की है. हनीक बाफना नाम के शख्स ने पालघर में शिकायत दर्ज कराई है कि उसे ड्रग्स मामले से जुड़े होने के बारे में फोन आ रहे हैं.
मुंबई. मुंबई (Mumbai) क्रूज ड्रग्स मामले में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (NCB) के गवाहों के मामले में एक और नया मोड़ आ गया है. महाराष्ट्र स्थित पालघर निवासी 35 वर्षीय एक शख्स ने आरोप लगाया है कि आर्यन खान ड्रग्स मामले (Aryan Khan Drugs Case) में एक गवाह द्वारा उनकी निजी जानकारियां जैसे फोटो और प्रोफाइल का दुरुपयोग किया गया. दावा किया गया कि NCB के गवाहों में से एक प्रभाकर साइल ने कथित तौर पर ‘सैम डिसूजा’ नाम की नकली पहचान बनाने के लिए शख्स की प्रोफ़ाइल का इस्तेमाल किया. डिसूजा का नाम आर्यन खान मामले में लेनदेन के आरोप में सामने आया था. हनीक बाफना नाम के शख्स ने पालघर में शिकायत दर्ज कराई है कि उसे ड्रग्स मामले से जुड़े होने के बारे में फोन आ रहे हैं. बाफना ने मामले में पुलिस से मदद मांगी है.
बाफना ने दर्ज कराई शिकायत
बाफना ने 25 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि साइल द्वारा एक वीडियो में उनके नाम लिए जाने के बाद उन्हें ड्रग्स मामले में उनके शामिल होने के बारे में फोन आने लगे. बाफना ने दावा किया कि उनकी व्हाट्सएप डीपी और पुराने फोन नंबर का इस्तेमाल डिसूजा के नंबर के तौर पर किया गया.
साइल ने सैम डिसूजा के बारे में दावा किया था कि उसने और किरण गोसावी ने अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की रिहाई के लिए 25 करोड़ में डील की थी. बाफना ने कहा कि वह इस बात से परेशान हैं कि उनका नाम मामले में घसीटा गया है. वह पालघर के एक छोटे व्यवसायी हैं. उन्होंने कहा कि उनका परिवार 50 साल से अधिक समय से पालघर में एक सम्मानजनक व्यवसाय कर रहा है और वह नहीं चाहते कि उनका नाम ड्रग्स के मामले में जोड़ा जाए.
गोसावी के सहयोगी रहे साइल ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में कहा था कि आर्यन को रिहा करने के लिए 18 करोड़ रुपये में से 8 करोड़ रुपये एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े को दिए जाने थे. उन्होंने कहा था कि गोसावी ने तथाकथित डिसूजा को 38 लाख रुपये का एक बैग दिया था.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link