उत्तराखंड

असमः बुर्का न पहनने पर दुकानदार ने लड़की को भगाया, विरोध करने पर पिता से मारपीट

[ad_1]

गुवाहाटी. असम के बिश्वनाथ जिले (Assam Biswanath District) से पिछले हफ्ते मोरल पुलिसिंग (Moral Policing) का एक मामला सामने आया है. दरअसल एक लड़की ने आरोप लगाया है कि बुर्का ना पहनने के चलते दुकानदार ने उसे अपने स्टोर से कथित तौर पर भगा दिया. लड़की का कहना है कि उसने जींस पहन रखा था. लड़की ने दुकानदार और दो अन्य लोगों पर घटना का विरोध जताने पहुंचे अपने पिता के साथ मारपीट का आरोप भी लगाया है. पुलिस ने दुकानदार सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के हवाले से एनडीटीवी ने लिखा है कि मामला गुवाहाटी से 230 किलोमीटर दूर बिश्वनाथ चरियाल्ली स्थित एक मोबाइल फोन एसेसरीज स्टोर का है, जहां लड़की ईयरफोन खरीदने के लिए पहुंची थी.

पुलिस सूत्रों ने कहा, ‘दुकान के मालिक नुरूल अमीन ने ना केवल लड़की को सामान देने से मना किया, बल्कि बुर्का के बदले जींस पहनने के लिए लड़की को अपमानित भी किया. फिर लड़की को धक्के मारकर दुकान से बाहर कर दिया.’ लड़की के पिता ने कहा, ‘मेरी बेटी के साथ ना केवल दुर्व्यवहार हुआ, बल्कि बुर्का की जगह जींस पहनने के चलते नुरूल ने अपनी दुकान से उसे बाहर कर दिया. ये लोग असम में तालिबान का शासन लाना चाहते हैं और लड़कियों को बुर्का और हिजाब पनने के लिए दबाव डाल रहे हैं.’

उन्होंने कहा, ‘हम असम में पैदा हुए और पले बढ़े. असमिया संस्कृति को मानते आए हैं. मेरी बेटी कम्यूटर (BCA) की पढ़ाई कर रही है. उसने प्राइवेट नहीं, बल्कि सरकारी स्कूल से पढ़ाई की है. उसने असमिया संस्कृति का अध्ययन किया है, लेकिन ये लोग अब उसे तालिबान स्टाइल में बुर्का और हिजाब पहनाने की कोशिश कर रहे हैं.’

वहीं पत्रकारों से बातचीत में लड़की ने कहा, ‘जब मैं दुकान पर पहुंची तो स्टोर के बुजुर्ग के मालिक ने मुझसे कहा कि अगर जींस पहनकर मैं उनके घर में आऊंगी, तो इससे उनके परिवार और बहू पर गलत असर पड़ेगा, जोकि बुर्का और हिजाब पहनती हैं.’ इसके बाद लड़की अपने घर लौट आई और पूरे मामले के बारे में परिवार को बताया. जब उसके पिता वाकये का विरोध करने दुकान पर पहुंचे तो उनके साथ मारपीट की गई. लड़की के पिता ने कहा, ‘दुकानदार के परिवार वालों ने मेरे साथ मारपीट की.’

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राजेन सिंह ने कहा, ‘ये मामला 25 अक्टूबर का है. हमने मामले के मुख्य आरोपी नुरूल अमीन, सफीकुल इस्लाम और रफीकुल इस्लाम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.’

पढ़ें: हिमाचल में कांग्रेस तो बंगाल में TMC को बढ़त, MP से बीजेपी के लिए गुड न्यूज़

उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार ने बिश्वनाथ चरियाल्ली पुलिस स्टेशन में इस संदर्भ में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई है.’

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *