विधानसभा चुनाव : उत्तराखंड BJP का दावा, ‘धामी के नेतृत्व में 60 से ज़्यादा सीटें जीतेंगे’
[ad_1]
अगले कुछ ही महीनों बाद विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र ही भाजपा ने उत्तराखंड में मुख्यमंत्री का चेहरा बदला है, इस तरह की चर्चाओं के बीच बीते रविवार को 45 साल के धामी ने मुख्यमंत्री पद ग्रहण किया. इसके बाद कौशिक ने मंत्रियों से कहा, ‘पिछले करीब साढ़े चार सालों में राज्य में जिस तरह विकार्य कार्य हुए हैं, उनसे साबित हुआ है कि सकारात्मक सोच वाली इकलौती पार्टी भाजपा ही है. भले ही नेतृत्व बदला गया हो, लेकिन विकास की रफ्तार बनी रहेगी.’
ये भी पढ़ें : मोदी कैबिनेट विस्तार को लेकर सुगबुगाहट… कौन बनेगा उत्तराखंड से मंत्री?
क्या है विधानसभा का गणित?
70 विधानसभा सीटों वाले राज्य में अभी 57 सीटें भाजपा के पास हैं. अब कौशिक ने 60 सीटों का जो दावा किया उसके पीछे तर्क देते हुए कहा कि सल्ट उपचुनाव में भाजपा को जीत मिलना इसका सबूत है कि लोगों का विश्वास पार्टी में बढ़ा है. कौशिक ने कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने में बीजेपी के कदमों को कामयाब करार देते हुए कहा कि तीसरी लहर के मद्दनेज़र तैयारियां की जा रही हैं. मंत्रियों के साथ कौशिक की मुलाकात के दौरान राज्य में पार्टी मामलों के प्रभारी दुष्यंत गौतम और पार्टी के प्रदेश महासचिव अजय कुमार भी मौजूद थे.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link