उत्तराखंड

दिवाली के दिन कितने बजे मिलेगी दिल्ली मेट्रो की आखिरी ट्रेन, देख लें समय

[ad_1]

 4 नंवबर को आखिरी ट्रेन रात 10 बजे टर्मिनल से निकलेगी (फाइल फोटो)

4 नंवबर को आखिरी ट्रेन रात 10 बजे टर्मिनल से निकलेगी (फाइल फोटो)

Delhi Metro Timings on Diwali: डीएमआरसी के आदेश के मुताबिक दीपावली के दिन ग्रीन लाइन को छोड़कर मेट्रो रेल सेवा रात 10 बजे तक ही उपलब्ध रहेगी. आम दिनों में ये सेवाएं अलग अलग स्टेशनों के हिसाब से रात 11 बजे तक उपलब्ध रहती हैं. हालांकि दीपावली के मद्देनजर मेट्रो सेवा एक घंटे पहले ही बंद कर दी जाएगी. इस दिन मेट्रो सेवाएं अपने तय समय से ही शुरू होंगी. उसमें किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है.

नई दिल्ली. दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) होली और दिवाली के मौके पर अपनी सेवाओं संचालन के समय में बदलाव करता है. होली के मौके पर जहां सुबह के समय मेट्रो की सेवाओं पूरी तरह से बंद रहती हैं तो वहीं दिवाली पर ये सेवाएं रात को एक निश्चित समय पर बंद कर दी जाती हैं. डीएमआरसी ने इस साल भी दिवाली के मौके के लिए नया आदेश जारी किया है जिसमें बताया गया है कि दिवाली के मौके पर दिल्ली मेट्रो रेल की सेवाएं रात 10 बजे तक की मिल सकेंगी. 4 नंवबर को आखिरी ट्रेन रात 10 बजे टर्मिनल से निकलेगी

डीएमआरसी के आदेश के मुताबिक दीपावली के दिन ग्रीन लाइन को छोड़कर मेट्रो रेल सेवा रात 10 बजे तक ही उपलब्ध रहेगी. आम दिनों में ये सेवाएं अलग अलग स्टेशनों के हिसाब से रात 11 बजे तक उपलब्ध रहती हैं. हालांकि दीपावली के मद्देनजर मेट्रो सेवा एक घंटे पहले ही बंद कर दी जाएगी. इस दिन मेट्रो सेवाएं अपने तय समय से ही शुरू होंगी. उसमें किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है.

डीएमआरसी की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि दिवाली के मौके पर ग्रीन लाइन मेट्रो को छोड़कर सभी टर्मिनल स्टेशन से अंतिम मेट्रो सेवा रात 10 बजे उपलब्ध होगी. ग्रीन लाइन मेट्रो इंद्रलोक/कीर्ति नगर से बहादुरगढ़ तक चलती है. ग्रीन लाइन मेट्रो की सेवाएं सामान्य समय के अनुसार ही काम करेंगी.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

हमें FacebookTwitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *