उत्तराखंड

उत्तराखंड: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बनाया बरदस्त प्लान, इन मुद्दों पर BJP को घेरेगी

[ad_1]

ऋषिकेश. कांग्रेस (Congress) की उत्तराखंड इकाई ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जनता के बीच जाएगी तथा बेरोजगारी और अभूतपूर्व महंगाई जैसे रोजमर्रा के मुददों पर उसका आशीर्वाद लेगी. विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की रणनीति बनाने के लिए यहां चल रहे प्रदेश कांग्रेस के तीन दिवसीय ’चिंतन शिविर’ का बृहस्पतिवार को समापन हो गया. पिछले माह गणेश गोदियाल के प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी संगठन की यह पहली बैठक थी, जिसमें पार्टी मामलों के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव (Devendra Yadav) और उत्तराखंड चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष हरीश रावत सहित सभी वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया.

बैठक की समाप्ति के बाद यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यादव ने कहा कि चुनाव को लेकर गठित कांग्रेस की सभी समितियों की कार्ययोजनाओं के प्रस्तुतिकरण का पहला दौर पूरा हो गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों, मजदूरों, जवानों, नौजवानों एवं महिलाओं से जुडे जनहित के मामलों पर जनता से आशीर्वाद लेगी. रावत ने राज्य की भाजपा सरकार पर भूमि कानूनों को शिथिल करने तथा बाहरी लोगों को जमीन खरीदने में मदद करने का आरोप लगाया और कहा कि यह उत्तराखंड की पहचान के लिए गंभीर खतरा है.

बीजेपी पर साधा निशाना
नारायण दत्त तिवारी सरकार में लागू भूमि कानूनों को सख्त बताते हुए रावत ने कहा कि चुनावों में अगर कांग्रेस को आशीर्वाद मिला तो वह जन, जंगल और जमीन को बचायेगी व उत्तराखंडियत की रक्षा करेगी. नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने भाजपा की भ्रष्टाचार के प्रति ’जीरो टॉलरेंस’ के दावे को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि कांग्रेस ने विपक्ष में रहते हुए भी लोकपाल बिल को पास कराया लेकिन भाजपा ने उसे विधानसभा की प्रवर समिति को दे दिया जो अभी तक अनिर्णीत पडा है.

 जिसे पन्ना प्रमुख कहा जाता है
वहीं, बुधवार को खबर सामने आी थी कि सत्तारूढ़ बीजेपी उत्तराखंड में 2017 की अपनी ऐतिहासिक जीत को दोहराना चाहती है. इसके लिए उसकी चुनावी रणनीतियों में एक है बूथ का माइक्रो मैनजमेंट. जिस पर पार्टी रणनीतिकार बारीकी से फोकस कर रहे हैं. पार्टी रणनीतिकारों का मानना है कि इससे विपक्ष चुनाव में चारों खाने चित्त हो जाएगा. बीजेपी की चुनावी रणनीति का पन्ना प्रमुख अहम हिस्सा होता है. वोटर लिस्ट के एक पेज पर तीस वोटर्स का नाम होता है. बीजेपी इन तीस वोटर्स में शामिल अपने एक वर्कर्स को प्रमुख बनाती है, जिसे पन्ना प्रमुख कहा जाता है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *