31 जुलाई तक AIIMS के 50% फैकल्टी छुट्टी पर, इलाज से पहले ऐसे जानें आपके डॉक्टर हैं या नहीं
[ad_1]
क्या इससे मरीजों के स्वास्थ्य सेवाओं पर भी पड़ेगा असर?
एम्स प्रबंधन ने दावा किया है कि इस फैसले की वजह से मरीजों की स्वास्थ्य सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन जिन मरीजों को इसकी जानकारी नहीं मिली उनको एम्स जाने के बाद निराशा हाथ लग रही है और उनको आगे की डेट दी जा रही है. एम्स प्रशासन का कहना है कि वेबसाइट पर मरीजों की सुविधा के लिए सारी जानकारी उपलब्ध करवा दी गई है. इसके साथ ही मरीज फोन से भी जानकारी हासिल कर सकते हैं. वेबसाइट पर हर विभाग के डॉक्टरों की पूरी सूची डाली गई है और उसमें उनके छुट्टी पर जाने और आने के बारे में भी बताया गया है.

एम्स प्रबंधन ने दावा किया है कि इस फैसले की वजह से मरीजों की स्वास्थ्य सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा
हर साल फैकल्टी जाते हैं छुट्टियां मानने
हर साल की तरह इस साल भी एम्स के फैकल्टी छुट्टी पर हैं, हालांकि कुछ दिन पहले तक उनकी छुट्टी को रद्द करने की भी बात सामने आ रही थी. लेकिन, आखिरकार छुट्टियों के दिन में कटौती के साथ डॉक्टर छुट्टी पर जा रहे हैं. एम्स के फैकल्टियों को हर साल दो बार छु्ट्टी दी जाती है. गर्मी और सर्दियों में डॉक्टर रोटेशन पर 15-15 दिनों की छुट्टियों पर जाते हैं, लेकिन इस बार कोरोना की वजह से छुट्टी में 5 दिनों की कटौती कर दी गई है. इस बार डॉक्टरों को सिर्फ 10 दिनों की ही छुट्टी मिली है.
50 प्रतिशत कैपिसिटी के साथ ऐसे काम करेंगे डॉक्टर
एम्स प्रबंधन ने दो शिफ्ट में डॉक्टरों के अवकाश मंजूर किया है, ताकि एक समय में हर विभाग में 50 प्रतिशत फैकल्टी उपस्थित रहें. पहले फेज की छुट्टी 12 जुलाई से 21 जुलाई के बीच है और दूसरे फेज की छुट्टी 22 जुलाई से 31 जुलाई के बीच है. बीते 12 जुलाई से पहली शिफ्ट छुट्टी पर है.

कोरोना की दूसरी लहर शुरू होने के बाद एम्स ने सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दिया था. (फाइल फोटो)
ये भी पढ़ें: दिल्ली: इस 300 बीघा जमीन के बड़े हिस्से पर भू-माफियाओं का कब्जा, छुड़ाने की कवायद हुई तेज
पिछले सप्ताह ही दिल्ली एम्स ने अपने सभी डॉक्टरों की छुट्टी रद्द करने का नोटिस वापस ले लिया था. कोरोना की दूसरी लहर शुरू होने के बाद एम्स ने सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दिया था. दूसरी लहर के दौरान एम्स के डॉक्टरों और कर्मचारियों ने दिन-रात मरीजों की सेवा की. जब नए मामलों में कमी आई तो एम्स प्रशासन ने डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द करने का फैसला वापस ले लिया.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link